ETV Bharat / city

अब साफ रहेंगी HRTC की बसें, इस डिपो की सभी बसों में लगे डस्टबिन्स

'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप' कार्यक्रम के तहत केलांग बस डिपो की सभी बसों में डस्टबिन्स लगे. ये पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में एक अहम कदम है.

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 11:40 AM IST

Updated : Jul 13, 2019, 12:41 PM IST

कुल्लू: 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप' कार्यक्रम के तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो पहली यूनिट है, जो प्लास्टिक कचरा मुक्त होगी. निगम की सभी बसों के अलावा घाटी में संचालित टैक्सियों में कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगवाए गए हैं.

एक गैर सरकारी संस्था ने इस पहल की शुरुआत की है. देश में प्लास्टिक और अन्य कचरा एक बड़ी समस्या बना हुआ है, जिसको देखते हुए केलांग डिपो की सभी बसों में कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगाए गए हैं. वाईडीए ने केलांग डिपो की हर बस में 2-2 कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगाए हैं, जिससे बस में सफर करने वाली यात्री प्लास्टिक समेत अन्य कूड़े को सफर के दौरान बस में लगे डस्टबिन्स में डाल सकते हैं.

संस्था के अध्यक्ष जंगपो बरचिपा ने बताया कि बस में लगे सभी डस्टबिन्स के कूड़े को कचरा ट्रांसप्लांट रिसाइक्ल कंपनी को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि ये पहल पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता के लिए अहम होगी.

कुल्लू: 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप' कार्यक्रम के तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो पहली यूनिट है, जो प्लास्टिक कचरा मुक्त होगी. निगम की सभी बसों के अलावा घाटी में संचालित टैक्सियों में कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगवाए गए हैं.

एक गैर सरकारी संस्था ने इस पहल की शुरुआत की है. देश में प्लास्टिक और अन्य कचरा एक बड़ी समस्या बना हुआ है, जिसको देखते हुए केलांग डिपो की सभी बसों में कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगाए गए हैं. वाईडीए ने केलांग डिपो की हर बस में 2-2 कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगाए हैं, जिससे बस में सफर करने वाली यात्री प्लास्टिक समेत अन्य कूड़े को सफर के दौरान बस में लगे डस्टबिन्स में डाल सकते हैं.

संस्था के अध्यक्ष जंगपो बरचिपा ने बताया कि बस में लगे सभी डस्टबिन्स के कूड़े को कचरा ट्रांसप्लांट रिसाइक्ल कंपनी को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि ये पहल पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता के लिए अहम होगी.

Intro:कुल्लू
केलांग डिपो की सभी बसों में लगे कूड़ा एकत्रीकरण बैग
प्रदेश का पहला डिपो बना केलांगBody:यंग ड्रग्पा एसोसिएशन गरशा की स्वच्छता की दिशा में पहल, लास्टिक कचरा मुक्त होंगी बसें
बसों के अलावा घाटी की टैक्सियों में भी लगाए बैग

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो पहली यूनिट है, जो प्लास्टिक कचरा मुक्त होगी। निगम की सभी बसों के अलावा घाटी में संचालित टैक्सियों में कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगवाए गए हैं।
गैर सरकारी संस्था यंग ड्रग्पा एसोसिएशन गरशा ने इस पहल की शुरुआत की है। देश में आज प्लास्टिक और अन्य कचरा ज्वलंत समस्या बन कर चुनौती पेश कर कर रहा है। रोहतांग टनल निर्माण से पहले ही घाटी को किस तरह कचरा और प्लास्टिक मुक्त रखा जाए, इस दिशा में गैर सरकारी संस्थाएं काम कर रही हैं। वाईडीए ने केलांग डिपो की हर बस में 2-2 कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगाए हैं, जिससे यात्रा करने वाली सवारी प्लास्टिक समेत अन्य कचरे के लिए इन बैगों का इस्तेमाल कर सके। संस्था के कार्यकर्ता साथ में लोगों और सवारियों से प्लास्टिक और अन्य कूड़े को कूड़ा एकत्रीकरण बैग में डालने का आग्रह कर रहे। इसके अलावा वाईडीए गरशा लाहौल घाटी में अभी तक दो चरणों मे 200 कूड़ा एकत्रित बैग वितरित कर चुकी है। संस्था के अध्यक्ष जंगपो बरचिपा ने बताया कि इन सभी कूड़ा बैगों के माध्यम से इकट्ठा किया प्लास्टिक कचरा ट्रांसप्लांट रिसाइक्ल कंपनी को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि संघ जिले में पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता के लिए कदम उठा रही है, जिसमें अभी तक विभिन्न प्रजातियों के 3000 से ज्यादा पौधों को रोपा गया है। कहा कि पौधों की देखरेख शतप्रतिशत हो, इसके लिए बाकायदा सिंचाई के लिए पाइप की व्यवस्था की गई है। जंगपो ने बताया कि लोगों को पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। Conclusion:उधर, केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि यंग ड्रग्पा एसोसिएशन गरशा ने बेड़े की सभी बसों में कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगाए हैं, जिससे प्लास्टिक और अन्य कचरा न फैले। कहा कि केलांग डिपो प्रदेश एचआरटीसी का पहला डिपो बन गया है, जिसकी सभी बसों में कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगाए गए हैं।
Last Updated : Jul 13, 2019, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.