कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में (kabaddi competition in kullu college) बतौर मुख्यातिथि डॉ. नरोत्तम ठाकुर व विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास भल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि को कुल्लवी टोपी और शॉल से समानित किया गया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. नरोत्तम ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे आग्रह किया कि वे खेलों की ओर अपना ध्यान दें. ताकि जिला कुल्लू से नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म किया जा सके.
डॉ. नरोत्तम ठाकुर ने कहा कि 2 दिनों तक चली कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वह स्वामी विवेकानंद की जीवनी से भी जीने की प्रेरणा लें. स्वामी विवेकानंद ने भी युवा अवस्था में ही भारत का नाम विदेशों में रोशन किया था. ऐसे में आज के युवा अगर स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लें और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारें तो देश को एक नई दिशा मिल सकती है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में कोरोना से 6 माह के मासूम की मौत, एक दिन में आए 1700 से ज्यादा मामले
वहीं, एबीवीपी जिला कुल्लू इकाई (ABVP Kullu unit) के अध्यक्ष नितिन ठाकुर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी युवा दिवस के अवसर पर एबीवीपी जिला भर में कई कार्यक्रमों (Youth Day celebrated in Kullu College) का आयोजन करती आ रही है और इस वर्ष भी 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग में पंडोह टीम और महिला वर्ग में रूपी वैली थरास की टीम ने जीत हासिल की है. वहीं, इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला.
ये भी पढ़ें : सिरमौर में 6 माह की कोरोना पॉजिटिव बच्ची की मौत, क्या बोले सीएमओ ?