ETV Bharat / city

जेपी नड्डा की बुआ ने मनाया 103वां जन्मदिन, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फोन कर दी बधाई - जगत प्रकाश नड्डा की बुआ

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी ने गुरुवार को अपना 103वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा विशेष रूप से मौजूद रही. वहीं, दिल्ली से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी बुआ गंगा देवी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी.

JP Nadda aunt 103rd birthday celebration
जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 12:22 PM IST

कुल्लू: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी ने गुरुवार को अपना 103वां जन्मदिन मनाया. कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित गंगा निवास में गंगा देवी ने 103 दीपक जलाकर तथा हवन यज्ञ करके पूजा अर्चना भी की.

जेपी नड्डा ने फोन कर जन्मदिन की दी बधाई

इस मौके पर जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा विशेष रूप से मौजूद रही. वहीं, दिल्ली से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी बुआ गंगा देवी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी. उम्र के इस पड़ाव पर भी एकदम तंदरुस्त गंगा देवी ने इस अवसर पर कहा कि मां गायत्री के आशीर्वाद और सादगी भरे जीवन के चलते ही मैं जिंदगी के 103 वसंत देख पाई हूं.

JP Nadda aunt 103rd birthday celebration
परिवार संग जेपी नड्डा की बुआ

नड्डा की पत्नी बुआ के घर पहुंची

इस मौके पर डॉ. मल्लिका नड्डा ने अपनी बुआ को तिलक लगाकर जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान मिठाइयां बांटी गई और कई लोगों ने गंगा देवी को बधाई देते हुए उनसे आशीर्वाद भी लिया. जन्मदिवस के सुअवसर पर सहभोज का भी आयोजन भी किया गया.

JP Nadda aunt 103rd birthday celebration
बुआ गंगा देवी के साथ मल्लिका नड्डा

लोगों ने गंगा देवी को उनके निवास पर जन्मदिन की दी बधाई

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नड्डा के करीबी क्रमश: युवराज बोध, राम तीर्थ सिंह, सुभाष शर्मा, नगर परिषद कुल्लू के पूर्व अध्यक्ष ऋषभ कालिया, खुशहाल सिंह राठौर, बलदेव शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता रविंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा और गोपाल बधवा ने भी जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी को गंगा निवास पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी.

ये भी पढ़ेंः पीएम किसान निधि फर्जीवाड़े को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

कुल्लू: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी ने गुरुवार को अपना 103वां जन्मदिन मनाया. कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित गंगा निवास में गंगा देवी ने 103 दीपक जलाकर तथा हवन यज्ञ करके पूजा अर्चना भी की.

जेपी नड्डा ने फोन कर जन्मदिन की दी बधाई

इस मौके पर जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा विशेष रूप से मौजूद रही. वहीं, दिल्ली से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी बुआ गंगा देवी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी. उम्र के इस पड़ाव पर भी एकदम तंदरुस्त गंगा देवी ने इस अवसर पर कहा कि मां गायत्री के आशीर्वाद और सादगी भरे जीवन के चलते ही मैं जिंदगी के 103 वसंत देख पाई हूं.

JP Nadda aunt 103rd birthday celebration
परिवार संग जेपी नड्डा की बुआ

नड्डा की पत्नी बुआ के घर पहुंची

इस मौके पर डॉ. मल्लिका नड्डा ने अपनी बुआ को तिलक लगाकर जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान मिठाइयां बांटी गई और कई लोगों ने गंगा देवी को बधाई देते हुए उनसे आशीर्वाद भी लिया. जन्मदिवस के सुअवसर पर सहभोज का भी आयोजन भी किया गया.

JP Nadda aunt 103rd birthday celebration
बुआ गंगा देवी के साथ मल्लिका नड्डा

लोगों ने गंगा देवी को उनके निवास पर जन्मदिन की दी बधाई

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नड्डा के करीबी क्रमश: युवराज बोध, राम तीर्थ सिंह, सुभाष शर्मा, नगर परिषद कुल्लू के पूर्व अध्यक्ष ऋषभ कालिया, खुशहाल सिंह राठौर, बलदेव शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता रविंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा और गोपाल बधवा ने भी जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी को गंगा निवास पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी.

ये भी पढ़ेंः पीएम किसान निधि फर्जीवाड़े को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.