ETV Bharat / city

कसोल में होटल संचालक हेरोइन के साथ गिरफ्तार, इतनी नकदी भी बरामद - Sun And Beam Hotel

कसोल में पुलिस ने होटल संचालक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के पास से 47 हजार रुपए नकद भी बरामद किया गया है. तस्करी के आरोप में होटल संचालक पहले भी पकड़ा जा चुका है और कई मामले थानों में दर्ज है.

कसोल
कसोल
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 5:20 PM IST

कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में पुलिस की विशेष टीम ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. कसोल से निजी होटल संचालक को 7.77 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है और उस पर कई मामले थानों में दर्ज है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने सदर कुल्लू थाना के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में मुखबिर की सूचना पर एक होटल में दबिश दी. इस दौरान होटल के कमरा नंबर 201 से होटल संचालक शिवा शर्मा, निवासी भुंतर को 7.77 ग्राम चिट्टे की खेप और 47 हजार रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी पहले भी नशा तस्करी मामलों में जेल जा चुका है.

एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी ने यह हेरोइन किस से खरीदी है और आगे किस को बेची जा रही थी. इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है. अदालत में पेश करके आरोपी का रिमांड मांगकर पूछताछ की जाएगी. एसपी ने कहा कि लगातार नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. पुलिस सूचना पर तुंरत टीम गठित कर नशे का अवैध कारोबार करने वालों को गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया नशे से दूरे रहें और आपके आसपास अगर कोई संदिग्ध गतिविधियां दिखती हैं तो पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढ़ें : लाहौल घाटी पहुंचे मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा और मुख्य सचिव, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में पुलिस की विशेष टीम ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. कसोल से निजी होटल संचालक को 7.77 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है और उस पर कई मामले थानों में दर्ज है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने सदर कुल्लू थाना के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में मुखबिर की सूचना पर एक होटल में दबिश दी. इस दौरान होटल के कमरा नंबर 201 से होटल संचालक शिवा शर्मा, निवासी भुंतर को 7.77 ग्राम चिट्टे की खेप और 47 हजार रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी पहले भी नशा तस्करी मामलों में जेल जा चुका है.

एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी ने यह हेरोइन किस से खरीदी है और आगे किस को बेची जा रही थी. इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है. अदालत में पेश करके आरोपी का रिमांड मांगकर पूछताछ की जाएगी. एसपी ने कहा कि लगातार नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. पुलिस सूचना पर तुंरत टीम गठित कर नशे का अवैध कारोबार करने वालों को गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया नशे से दूरे रहें और आपके आसपास अगर कोई संदिग्ध गतिविधियां दिखती हैं तो पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढ़ें : लाहौल घाटी पहुंचे मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा और मुख्य सचिव, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Last Updated : Aug 13, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.