कुल्लू: जिले में दर्जनों लोगों से लाखों रुपये लूटने वाले हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना आरोपी महिला गिरफ्तारी के बाद शिकार हुए लोग सामने आने लगे हैं. पुलिस के इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है. ठगी का शिकार हुए लोगों की फेहरिस्त काफी लंबी है.
गवाह आ रहे सामने
गैंग की मुख्य सरगना महिला की गिरफ्तारी के बाद लूट का शिकार हुए लोगों ने स्वयं पुलिस का गवाह बनने की बात कही है. अब तक लोग गैंग की साजिश के चलते खुलकर बोल नहीं पाए थे. महिला ने पूछताछ में कबूल किया है कि वे लोगों को अपनी बातों में फंसाने के बाद उन्हें अपने घर बुलाती थी. इसके बाद गैंग के बाकी लोग मिलकर व्यक्ति से पैसे लूटते थे.
ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाता था गिरोह
पुलिस के अनुसार गिरोह की महिला सदस्य लोगों को अपने झांसे में फंसाकर घर में अकेले बुलाती थी. शारीरिक संबंध बनाती थी और फिर पूरी प्लानिंग के हिसाब कुछ ही देर बाद वहां इनके मददगार आ पहुंचते, जो खुद को महिला का पति, भाई, रिश्तेदार या स्थानीय निवासी बताते थे. हंगामा करके पुलिस केस बनाने या जान से मारने की धमकियां देकर फंसे हुए व्यक्ति को पैसे के लिए ब्लैकमेल करते थे.
हो सकते हैं कई खुलासे
इस संबंध में एसपी गौरव सिंह ने कहा कि हनी ट्रैप गैंग के शिकार लोग अब पुलिस के गवाह बनकर सामने आ रहे हैं. गैंग द्वारा अब तक की गई ठगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी जल्द हो सकते हैं. 37 वर्षीय महिला के सभी छह साथी पहले ही 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में है. महिला ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत ली थी. पुलिस ने आरोपी महिला के नाम पर ली एक स्कॉर्पियो समेत दो गाड़ियों को भी कब्जे में लिया है.