ETV Bharat / city

हनी ट्रैप के शिकार गवाह बनने को तैयार, पुलिस को कई खुलासे होने की उम्मीद - Kullu Police

कुल्लू में हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना महिला की गिरफ्तारी के बाद गैंग के शिकार हुए लोग सामने आ रहे हैं. अब तक लोग गैंग की साजिश के चलते खुलकर बोल नहीं पाए थे. पुलिस के मुताबिक ठगी को लेकर जल्द ही कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Honey trap gang victims ready to witness in kullu
कुल्लू पुलिस.
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 11:27 AM IST

कुल्लू: जिले में दर्जनों लोगों से लाखों रुपये लूटने वाले हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना आरोपी महिला गिरफ्तारी के बाद शिकार हुए लोग सामने आने लगे हैं. पुलिस के इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है. ठगी का शिकार हुए लोगों की फेहरिस्त काफी लंबी है.

गवाह आ रहे सामने

गैंग की मुख्य सरगना महिला की गिरफ्तारी के बाद लूट का शिकार हुए लोगों ने स्वयं पुलिस का गवाह बनने की बात कही है. अब तक लोग गैंग की साजिश के चलते खुलकर बोल नहीं पाए थे. महिला ने पूछताछ में कबूल किया है कि वे लोगों को अपनी बातों में फंसाने के बाद उन्हें अपने घर बुलाती थी. इसके बाद गैंग के बाकी लोग मिलकर व्यक्ति से पैसे लूटते थे.

ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाता था गिरोह

पुलिस के अनुसार गिरोह की महिला सदस्य लोगों को अपने झांसे में फंसाकर घर में अकेले बुलाती थी. शारीरिक संबंध बनाती थी और फिर पूरी प्लानिंग के हिसाब कुछ ही देर बाद वहां इनके मददगार आ पहुंचते, जो खुद को महिला का पति, भाई, रिश्तेदार या स्थानीय निवासी बताते थे. हंगामा करके पुलिस केस बनाने या जान से मारने की धमकियां देकर फंसे हुए व्यक्ति को पैसे के लिए ब्लैकमेल करते थे.

हो सकते हैं कई खुलासे

इस संबंध में एसपी गौरव सिंह ने कहा कि हनी ट्रैप गैंग के शिकार लोग अब पुलिस के गवाह बनकर सामने आ रहे हैं. गैंग द्वारा अब तक की गई ठगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी जल्द हो सकते हैं. 37 वर्षीय महिला के सभी छह साथी पहले ही 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में है. महिला ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत ली थी. पुलिस ने आरोपी महिला के नाम पर ली एक स्कॉर्पियो समेत दो गाड़ियों को भी कब्जे में लिया है.

कुल्लू: जिले में दर्जनों लोगों से लाखों रुपये लूटने वाले हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना आरोपी महिला गिरफ्तारी के बाद शिकार हुए लोग सामने आने लगे हैं. पुलिस के इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है. ठगी का शिकार हुए लोगों की फेहरिस्त काफी लंबी है.

गवाह आ रहे सामने

गैंग की मुख्य सरगना महिला की गिरफ्तारी के बाद लूट का शिकार हुए लोगों ने स्वयं पुलिस का गवाह बनने की बात कही है. अब तक लोग गैंग की साजिश के चलते खुलकर बोल नहीं पाए थे. महिला ने पूछताछ में कबूल किया है कि वे लोगों को अपनी बातों में फंसाने के बाद उन्हें अपने घर बुलाती थी. इसके बाद गैंग के बाकी लोग मिलकर व्यक्ति से पैसे लूटते थे.

ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाता था गिरोह

पुलिस के अनुसार गिरोह की महिला सदस्य लोगों को अपने झांसे में फंसाकर घर में अकेले बुलाती थी. शारीरिक संबंध बनाती थी और फिर पूरी प्लानिंग के हिसाब कुछ ही देर बाद वहां इनके मददगार आ पहुंचते, जो खुद को महिला का पति, भाई, रिश्तेदार या स्थानीय निवासी बताते थे. हंगामा करके पुलिस केस बनाने या जान से मारने की धमकियां देकर फंसे हुए व्यक्ति को पैसे के लिए ब्लैकमेल करते थे.

हो सकते हैं कई खुलासे

इस संबंध में एसपी गौरव सिंह ने कहा कि हनी ट्रैप गैंग के शिकार लोग अब पुलिस के गवाह बनकर सामने आ रहे हैं. गैंग द्वारा अब तक की गई ठगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी जल्द हो सकते हैं. 37 वर्षीय महिला के सभी छह साथी पहले ही 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में है. महिला ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत ली थी. पुलिस ने आरोपी महिला के नाम पर ली एक स्कॉर्पियो समेत दो गाड़ियों को भी कब्जे में लिया है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.