ETV Bharat / city

बच्चे मन के सच्चे...नन्ही बच्ची ने कोविड-19 फंड दान कर दी बच्चत

मनाली के निकटवर्ती गांव गौशाल की नन्ही नव्या व्यास ने अपने बचत से जमा कर गुल्लक में रखे सारे पैसों के कोरोना प्रभावितों के कल्याण के लिए दान कर दिया है. दिव्या ने 3500 रुपये की धनराशि एचपी एसडीएम कोविड-19 एसडीआर फंड के लिए वन, परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को सौंपी.

himachal little girl donatation
himachal little girl donatation
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 6:13 PM IST

कुल्लूः महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार को लोगों का भी साथ मिल रहा है. इस दौरान कुल्लू से दिल छू लेने वाली एक खबर आई है. जिल कुल्लू के पर्यटन क्षेत्र मनाली के निकटवर्ती गांव गौशाल की नन्ही नव्या व्यास ने अपनी गुल्लक में रखे सारे पैसे कोरोना प्रभावितों के कल्याण के लिए दान कर दिया है.

नव्या ने 3500 रुपये की धनराशि एचपी एसडीएम कोविड-19 एसडीआर फंड के लिए वन, परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को सौंपी. नव्या की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि बच्चों में भगवान बसते हैं, ये हम सभी जानते हैं और यह सत्य भी है. इसीलिए भगवान बच्चों को माध्यम बनाकर समाज को सेवा एवं धर्म का सन्देश देते हैं.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वे नन्ही सी बच्ची की भावनाओं और राष्ट्र प्रेम का सम्मान करते हैं जिसने महीनों से अपनी गुलक में यह जमा की राशि एक बहुत बड़े युद्ध को जीतने के लिए प्रदान की है. इस दौरान वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस बिटिया के पिता रोशन व्यास का धन्यवाद व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- सरकार की पहल: चंडीगढ़ से छात्रों को लाने का सिलसिला शुरू, 15 बसों में आएंगे स्टूडेंट्स

कुल्लूः महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार को लोगों का भी साथ मिल रहा है. इस दौरान कुल्लू से दिल छू लेने वाली एक खबर आई है. जिल कुल्लू के पर्यटन क्षेत्र मनाली के निकटवर्ती गांव गौशाल की नन्ही नव्या व्यास ने अपनी गुल्लक में रखे सारे पैसे कोरोना प्रभावितों के कल्याण के लिए दान कर दिया है.

नव्या ने 3500 रुपये की धनराशि एचपी एसडीएम कोविड-19 एसडीआर फंड के लिए वन, परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को सौंपी. नव्या की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि बच्चों में भगवान बसते हैं, ये हम सभी जानते हैं और यह सत्य भी है. इसीलिए भगवान बच्चों को माध्यम बनाकर समाज को सेवा एवं धर्म का सन्देश देते हैं.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वे नन्ही सी बच्ची की भावनाओं और राष्ट्र प्रेम का सम्मान करते हैं जिसने महीनों से अपनी गुलक में यह जमा की राशि एक बहुत बड़े युद्ध को जीतने के लिए प्रदान की है. इस दौरान वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस बिटिया के पिता रोशन व्यास का धन्यवाद व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- सरकार की पहल: चंडीगढ़ से छात्रों को लाने का सिलसिला शुरू, 15 बसों में आएंगे स्टूडेंट्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.