ETV Bharat / city

604 ग्राम चरस के साथ हमीरपुर का युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज - कुल्लू चरस बरामदगी न्यूज

Hamirpur youth arrested with charas: भुंतर के समीप एक युवक को 604 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक हमीरपुर का रहने वाला है और मणिकर्ण घाटी के होटल में कुक का काम करता है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवक (Charas recovered from youth in car) को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Hamirpur youth arrested with 604 grams of charas
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:29 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने भुंतर के समीप एक युवक को 604 ग्राम चरस (Hamirpur youth arrested with charas) के साथ गिरफ्तार किया है. युवक हमीरपुर का रहने वाला है और मणिकर्ण घाटी के होटल में कुक का काम करता है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम भुंतर व मणिकर्ण घाटी के विभिन्न इलाकों पर गश्त पर थी. इसी दौरान मणिकर्ण की ओर से एक कार तेज रफ्तार से आई. पुलिस को कार सवार युवक (Charas recovered from youth in car) पर शक हुआ और उन्होंने गाड़ी को रोकने का इशारा किया. गाड़ी में आरोपी युवक अकेला बैठा हुआ था. पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस (Kullu Charas Recovery News) बरामद की गई.

उन्होंने बताया कि युवक को पूछने पर उसने अपना नाम साहिल शर्मा गांव भड्डू डाकघर ख्याह तहसील व जिला हमीरपुर व उम्र 22 साल बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज (Case registered under NDPS Act) किया गया है. आरोपी से यह पता किया जा रहा है कि उसने चरस की यह खेप कहां से लाई है. फिलहाल पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुकिंग का काम करता है और आजकल शिला गांव मणिकर्ण में एक गेस्ट हाउस में बतौर कुक का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने भुंतर के समीप एक युवक को 604 ग्राम चरस (Hamirpur youth arrested with charas) के साथ गिरफ्तार किया है. युवक हमीरपुर का रहने वाला है और मणिकर्ण घाटी के होटल में कुक का काम करता है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम भुंतर व मणिकर्ण घाटी के विभिन्न इलाकों पर गश्त पर थी. इसी दौरान मणिकर्ण की ओर से एक कार तेज रफ्तार से आई. पुलिस को कार सवार युवक (Charas recovered from youth in car) पर शक हुआ और उन्होंने गाड़ी को रोकने का इशारा किया. गाड़ी में आरोपी युवक अकेला बैठा हुआ था. पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस (Kullu Charas Recovery News) बरामद की गई.

उन्होंने बताया कि युवक को पूछने पर उसने अपना नाम साहिल शर्मा गांव भड्डू डाकघर ख्याह तहसील व जिला हमीरपुर व उम्र 22 साल बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज (Case registered under NDPS Act) किया गया है. आरोपी से यह पता किया जा रहा है कि उसने चरस की यह खेप कहां से लाई है. फिलहाल पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुकिंग का काम करता है और आजकल शिला गांव मणिकर्ण में एक गेस्ट हाउस में बतौर कुक का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.