कुल्लू: प्रदेश में सियासी तस्वीर बदलने वाली है. प्रदेश में एक नई राजनीतिक पार्टी हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी का गठन अक्टूबर महीने में हो गया है. यह पार्टी प्रदेश की जनता को तीसरा सियासी विकल्प मुहैया करवाएगी.
हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के मंडी जिला अध्यक्ष महेश सैणी ने जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई बार क्षेत्रीय पार्टियां बनीं लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चली. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के प्रदेश प्रभारी और पूर्व में बीजेपी के चार बार विधायक और एक बार सांसद रहे पूर्व मंत्री डॉ. राजन सुशांत के अपने जीवन में किए गए संघर्ष को देखते हुए जनता उनकी पार्टी का अवश्य सहयोग करेगी.
महेश सैणी ने कहा कि इस पार्टी को सिर्फ हिमाचल के लोग चलाएंगे और इसकी सरकार दिल्ली से नहीं बल्कि हिमाचल के लोगों के हित के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में करीब 13 लाख बेरोजगार हैं जिन्हें नौकरी देने के लिए काम नहीं हो रहा. करुणामूलक आधार पर भी नौकरी देने में भेदभाव किया गया है और लोग परेशान घूम रहे हैं.
इसके अलावा प्रदेश की सरकार की गलत नीतियों से नई पेंशन में शामिल कर्मचारी हजार से ढाई हजार की पेंशन लेकर सेवानिवृत होने को मजबूर हैं, जिसके कारण उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि शीघ्र ही कर्मचारियों, पेंशनरों और बेरोजगारों को राहत प्रदान की जाए.
महेश सैणी ने कहा कि प्रदेश में जहां पहले ही 10 लाख के करीब बेरोजगार थे. वहीं, अब कोरोनाकाल में यह आंकड़ा 13 लाख तक पहुंच गया है और ऐसे नाजुक हालातों में भी सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने और राहत पहुंचाने की बजाए अतिरिक्त बोझ बढ़ा रही है.
पढ़ें: रिकांगपिओ में तहबाजारी को लेकर DC ने दिए निर्देश, फुटपाथ करने होंगे खाली