कुल्लूः वन विभाग की ओर से अब काटूओ पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कुल्लू में वन कटान के मामले में वन विभाग के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वहीं, 5 स्लीपर सहित एक बड़ा लॉग भी बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार महाराजा बीट में कुल्लू एवं काईस वन खंड अधिकारी देविंद्र भंडारी की अगुवाई में वन विभाग की टीम रात्रि गश्त पर थी. उस दौरान वन विभाग की टीम को पेड़ काटने की आवाज सुनाई दी तो टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान 3 व्यक्ति पावर चेन की मदद से लकड़ी काटने का काम कर रहे थे.
5 स्लीपर एक वन काटू को पकड़ा
वन विभाग की टीम ने मौके पर देवदार के 5 स्लीपर व एक लॉग जब्त किया. वहीं, एक वन काटू भी हिरासत में लिया, जबकि 2 अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए. डीएफओ कुल्लू एंजल चौहान ने कहा कि जंगलों में रात्रि गश्त बढ़ा दी है. वहीं, जंगलों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ वन विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: रैत में 2012 से लटका है आठ गांव की सड़क का काम, 8 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे