कुल्लू: जिला कुल्लू में भी अगले सप्ताह से उड़ान-दो परियोजना के तहत उड़ाने शुरू हो सकती हैं. डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम ने भुंतर से शिमला हवाई रूट का इसके लिए सर्वे किया है. बताया जा रहा है कि भुंतर के अलावा मनाली भी रूट चार्ट में शामिल था, लेकिन सर्वे भुंतर से शिमला तक ही हुआ है.
पिछले दो दिन से भुंतर में डेरा जमाए बैठी डीजीसीए की टीम ने गत दिन भुंतर से शिमला के लिए उड़ान भरी. इसका रूट भुंतर-शिमला और चंडीगढ़ है. उड़ानें शुरू होने से पर्यटकों को हवाई मार्ग से आने में आसानी होगी. अब डीजीसीए की टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
डीजीसीए की रिपोर्ट के आधार पर उड़ान-दो परियोजना के तहत कुल्लू के लिए हेली टैक्सी की सुविधा आरंभ होगी. जानकारों की मानें तो रिपोर्ट सही रहती है तो अगले सप्ताह से भी यह सुविधा आरंभ हो सकती है.
इतना होगा हेली टैक्सी का किराया
शिमला से भुंतर का किराया 4570 रुपये, जबकि शिमला से चंडीगढ़ 2800 रुपये तक होने की संभावना है. हेली टैक्सी के तहत प्रदेश के तीनों एयरपोर्ट में उड़ान भरी जाएगी. वहीं, मणिकर्ण होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर का कहना है कि हेली टैक्सी सेवा शुरू होने से पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा.
गौर रहे कि चंडीगढ़ से शिमला के लिए 28 फरवरी से हेली टैक्सी सेवा शुरू है. 18 मार्च से यह सेवा नियमित कर दी गई है. पवनहंस कंपनी का हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ से शिमला को सप्ताह में छह दिन उड़ान भर रहा है. यहां से सप्ताह में तीन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ानें होंगी. चंडीगढ़ से शिमला, शिमला से भुंतर फिर भुंतर से शिमला, उसके उपरांत शिमला से चंडीगढ़ को उड़ान होगी.
वहीं, भुतंर एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा का कहना है कि डीजीसीए की टीम ने शिमला से भुंतर एयरपोर्ट का रूट सर्वे किया है. उम्मीद है कि जल्द ही यहां से हेली टैक्सी सेवा शुरू होगी. जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा में इजाफा होगा.