ETV Bharat / city

हेरोइन तस्करी मामले में आरोपी विदेशी तस्करों की कोर्ट में पेशी, मिला 5 दिन का रिमांड

जानकारी के मुताबिक जुलाई 2019 से 17 मार्च 2021 तक पुलिस 28 विदेशियों को गिरफ्तार कर चुकी है. ये सभी विदेशी हेरोइन और चिट्टा कारोबार में संलिप्त हैं. आरोपी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से हेरोइन और चिट्टा लेकर कुल्लू के स्थानीय नशा कारोबारियों का बेचते थे.

विदेशी तस्करों की कोर्ट में पेशी
विदेशी तस्करों की कोर्ट में पेशी
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 2:03 PM IST

कुल्लू: पुलिस ने नशे की तस्करी के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए दोनों विदेशी नागरिकों को अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया है. कुल्लू पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त 28 विदेशी नागरिकों को महज 18 माह के भीतर गिरफ्तार किया है, जो अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. इसके लिए कुल्लू पुलिस ने विशेष जांच दल गठित कर विशेष अभियान चलाया है.

नशे से दूर रहने की अपील

अभियान के दौरान पुलिस लोगों को नशे से दूर रहने की अपील भी कर रही है. जानकारी के मुताबिक जुलाई 2019 से 17 मार्च 2021 तक पुलिस 28 विदेशियों को गिरफ्तार कर चुकी है. ये सभी विदेशी हेरोइन और चिट्टा कारोबार में संलिप्त हैं. आरोपी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से हेरोइन और चिट्टा लेकर कुल्लू के स्थानीय नशा कारोबारियों का बेचते थे.

18 माह में 28 विदेशी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने स्थानीय चिट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार कर बड़े मास्टर माइंड पर नजर बनाए रखी. इन सभी विदेशी आरोपियों को पुलिस के विशेष जांच दल ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस अपने अभियान में लगातार कामयाब रही है. 18 माह में 28 विदेशी आरोपियों को नशे का कारोबार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. इनमें 22 आरोपी नाइजीरियन, जबकि बाकी छह आरोपी रशिया, यूके और इजराइल के हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से बात कर CBI जांच की सिफारिश करेंगे

कुल्लू: पुलिस ने नशे की तस्करी के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए दोनों विदेशी नागरिकों को अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया है. कुल्लू पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त 28 विदेशी नागरिकों को महज 18 माह के भीतर गिरफ्तार किया है, जो अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. इसके लिए कुल्लू पुलिस ने विशेष जांच दल गठित कर विशेष अभियान चलाया है.

नशे से दूर रहने की अपील

अभियान के दौरान पुलिस लोगों को नशे से दूर रहने की अपील भी कर रही है. जानकारी के मुताबिक जुलाई 2019 से 17 मार्च 2021 तक पुलिस 28 विदेशियों को गिरफ्तार कर चुकी है. ये सभी विदेशी हेरोइन और चिट्टा कारोबार में संलिप्त हैं. आरोपी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से हेरोइन और चिट्टा लेकर कुल्लू के स्थानीय नशा कारोबारियों का बेचते थे.

18 माह में 28 विदेशी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने स्थानीय चिट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार कर बड़े मास्टर माइंड पर नजर बनाए रखी. इन सभी विदेशी आरोपियों को पुलिस के विशेष जांच दल ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस अपने अभियान में लगातार कामयाब रही है. 18 माह में 28 विदेशी आरोपियों को नशे का कारोबार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. इनमें 22 आरोपी नाइजीरियन, जबकि बाकी छह आरोपी रशिया, यूके और इजराइल के हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से बात कर CBI जांच की सिफारिश करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.