कुल्लू: जिला कुल्लू में सोमवार को सरकारी स्कूलों में रौनक देखने को मिली. प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद पहली कक्षा के बच्चे भी स्कूलों में पहुंचे. पहली कक्षा के बच्चों का स्कूल आने पर स्कूल प्रबंधन (school administration) के द्वारा उनका स्वागत किया गया.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (Himachal Pradesh School Education Department) के निर्देश के बाद सोमवार से छोटे बच्चों के लिए स्कूल खुल गए हैं. तीसरी से बारहवीं तक के स्कूल पहले ही बच्चों के लिए खोल दिए गए थे. ऐसे में आज से पहली और दूसरी कक्षाओं के विद्यार्थी भी स्कूल पहुंचे. छोटे बच्चों के पहुंचने से स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है.
सोमवार को बच्चों को स्कूल छोड़ने खुद उनके अभिभावक पहुंचे. लंबे अंतराल के बाद खुले स्कूलों के चलते बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. लेकिन कोरोना महामारी के चलते कुछ बच्चों के अभिभावक सहमे हुए हैं. छोटे बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है ऐसे में अभिभावक थोड़े चिंतित हैं. हालांकि, स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस (covid guidelines) का पूरा पालन करवाया जा रहा है. गेट पर बच्चों की थर्मल स्कैनिंग करने और बच्चों के हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश करने दिया गया. साथ ही बच्चे प्रॉपर मास्क पहनकर कक्षाओं में बैठे हुए हैं.
कुल्लू में लोअर विंग स्कूल की मुख्य अध्यापिका कला नेगी ने बताया कि लंबे समय के बाद छोटे बच्चे अब स्कूलों में आने शुरू हुए हैं. जिससे स्कूल में भी रौनक बढ़ी है. स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी बच्चों का स्वागत भी किया गया. इसके अलावा स्कूल में कोरोना संक्रमण (corona virus) से बचाव के लिए सभी निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नाहन में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का फूंका पुतला, आजादी वाले बयान पर भड़की NSUI