कुल्लू: जिले की मनाली विधानसभा के हुरंग पंचायत के श्मशान घाट में दलित महिला का अंतिम संस्कार रोकने के मामले में महिला के परिजनों ने पतलीकूहल थाने में छुआछूत का मामला दर्ज कर करवाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक गांव के लोग महिला के परिजनों पर शिकायत न करने के लिए दबाव डाल रहे थे. साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिस पर उन्होंने पुलिस में सात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की है.
पुलिस थाना पतलीकूहल के प्रभारी दया राम ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी मनाली शेर सिंह ठाकुर इस मामले की जांच करेंगे.
वहीं, अनुसूचित जाति कल्याण मंच के अध्यक्ष दिले राम ने बताया कि कुल्लू जिला में दलितों के साथ जातीय भेदभाव के मामले साल दर साल बढ़ रहे हैं और इस साल कुल्लू जिला में आधा दर्जन मामले सामने आए हैं. मंच ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में छानबीन कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.
बता दें कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत बीते शुक्रवार को एक अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिला के शव को सार्वजनिक श्मशान घाट में दाह संस्कार से रोकने का मामला सामने आया था. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस मामले में सवर्ण जाति के कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिला के शव का दाह संस्कार सार्वजनिक श्मशान घाट में नहीं करने दिया. जिसके चलते मृतका के परिजनों को खुले नाले में ही शव का दाह संस्कार करना पड़ा था.