ETV Bharat / city

बरसात के लिए विभागों ने शुरू की तैयारी, सितंबर तक कर्मचारियों की छुट्टी रद्द - छुट्टी रद्द

प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही लोकनिर्माण विभाग, एनएच अथॉरिटी और आईपीएच विभाग ने कमर कस ली है. दरअसल प्रशासन किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता है, क्योंकि बरसात में सबसे अधिक नुकसान लोकनिर्माण विभाग, एनएच अथॉरिटी और आईपीएच विभाग को होता हैं.

file photo
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 10:26 AM IST

कुल्लू: प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही लोकनिर्माण विभाग, एनएच अथॉरिटी और आईपीएच विभाग ने कमर कस ली है. सभी विभागों ने बरसात से निपटने के लिए अपने फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियों को सितंबर तक रद्द कर दिया है.

दरअसल प्रशासन किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता है, क्योंकि बरसात में सबसे अधिक नुकसान लोकनिर्माण विभाग, एनएच अथॉरिटी और आईपीएच विभाग को होता हैं. लोक निर्माण कुल्लू ने 1300 और आईपीएच ने 600, एनएच अथॉरिटी ने करीब 100 फील्ड कर्मियों की छुट्टी रद्द की है. हालांकि अभी तक हुई बारिश से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस बार की सर्दी में रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी होने से 50 सालों का रिकॉर्ड टूटा है.

बरसात के दिनों में सेब सहित अन्य फल व सब्जियों का सीजन भी शुरू हो जाता है. ऐसे में बरसात की वजह से सड़कों के बंद होने से किसानों-बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. विभाग ने अपने अधिकारियों को बरसात के मौसम में भूस्खलन से संवदेनशील इलाकों पर जेसीबी, डोजर व अन्य मशीनरी की उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश.

लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने बताया कि मानसून की बारिश से बंद होने वाली सड़कों को समय पर खोलने के लिए फील्ड में काम करने वाले कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है.

file photo
फाइल फोटो
आईपीएच कुल्लू के अधिशासी अभियंता केआर कुल्लवी ने बताया कि बरसात में पानी की योजनाएं प्रभावित न हो, इसलिए आईपीएच ने भी अपने कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि सितंबर तक आपातकालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी.

बता दें कि बरसात में भूस्खलन के लिहाज से जिला कुल्लू अति संवेदनशील है. एनएच-305 के साथ चंडीगढ़-मनाली हाईवे 3, मनाली-केलांग-लेह, ग्रांफू-काजा, लारजी-सैंज मार्ग कुल्लू-पीज, भुंतर-मणिकर्ण, बरशैणी, रोहाचला, कुठेड़-करशाला, छमाहण, बस्तोरी, जाणा, मलाणा के अलावा खराहल, लगवैली, मणिकर्ण, सैंज, आनी व बंजार इलाके की करीब 100 से अधिक ऐसी सड़कें हैं, जो बरसात में यातायात के लिए प्रभावित हो जाती हैं.

कुल्लू: प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही लोकनिर्माण विभाग, एनएच अथॉरिटी और आईपीएच विभाग ने कमर कस ली है. सभी विभागों ने बरसात से निपटने के लिए अपने फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियों को सितंबर तक रद्द कर दिया है.

दरअसल प्रशासन किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता है, क्योंकि बरसात में सबसे अधिक नुकसान लोकनिर्माण विभाग, एनएच अथॉरिटी और आईपीएच विभाग को होता हैं. लोक निर्माण कुल्लू ने 1300 और आईपीएच ने 600, एनएच अथॉरिटी ने करीब 100 फील्ड कर्मियों की छुट्टी रद्द की है. हालांकि अभी तक हुई बारिश से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस बार की सर्दी में रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी होने से 50 सालों का रिकॉर्ड टूटा है.

बरसात के दिनों में सेब सहित अन्य फल व सब्जियों का सीजन भी शुरू हो जाता है. ऐसे में बरसात की वजह से सड़कों के बंद होने से किसानों-बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. विभाग ने अपने अधिकारियों को बरसात के मौसम में भूस्खलन से संवदेनशील इलाकों पर जेसीबी, डोजर व अन्य मशीनरी की उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश.

लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने बताया कि मानसून की बारिश से बंद होने वाली सड़कों को समय पर खोलने के लिए फील्ड में काम करने वाले कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है.

file photo
फाइल फोटो
आईपीएच कुल्लू के अधिशासी अभियंता केआर कुल्लवी ने बताया कि बरसात में पानी की योजनाएं प्रभावित न हो, इसलिए आईपीएच ने भी अपने कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि सितंबर तक आपातकालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी.

बता दें कि बरसात में भूस्खलन के लिहाज से जिला कुल्लू अति संवेदनशील है. एनएच-305 के साथ चंडीगढ़-मनाली हाईवे 3, मनाली-केलांग-लेह, ग्रांफू-काजा, लारजी-सैंज मार्ग कुल्लू-पीज, भुंतर-मणिकर्ण, बरशैणी, रोहाचला, कुठेड़-करशाला, छमाहण, बस्तोरी, जाणा, मलाणा के अलावा खराहल, लगवैली, मणिकर्ण, सैंज, आनी व बंजार इलाके की करीब 100 से अधिक ऐसी सड़कें हैं, जो बरसात में यातायात के लिए प्रभावित हो जाती हैं.

Intro:बरसात के लिए विभागों ने शुरू की तैयारी, सितंबर माह तक छुट्टियों पर लगाई पाबंदी
Body:
1300 फील्ड कर्मचारी लोक निर्माण कुल्लू में तैनात
जिला कुल्लू में भारी बरसात की आशंका को देखते हुए उठाया कदम
600 फील्ड कर्मचारी हैं आईपीएच विभाग में
100 फील्ड कर्मचारी एनएच अथॉरिटी में कार्यरत

कुल्लू। प्रदेश में मानसून की दस्तक देते ही लोनिवि, एनएच अथॉरिटी और आईपीएच विभाग ने कमर कस ली है। विभागों ने बरसात से निपटने के लिए अपने फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियों पर सितंबर माह तक रोक लगा दी है। इस बार जिला कुल्लू में बरसात अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है।
प्रशासन किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता है। मानसून आते ही लोनिवि के साथ एनएच अथॉरिटी और आईपीएच विभाग अभी से सक्रिय हो गए हैं। बरसात में सबसे अधिक नुकसान भी इन्हें उठाना पड़ता है। लोक निर्माण कुल्लू ने अपने करीब 1300 फील्ड कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इसके साथ आईपीएच ने 600 और एनएच अथॉरिटी ने करीब 100 कर्मियों को यह आदेश जारी किए हैं। हालांकि अभी तक हुई बारिश से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन जिस तरह इस बार की सर्दी में रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी होने से 30 से 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में जिलावासियों के साथ संबंधित सरकारी एजेंसियों को भी बरसात के भी अधिक होने की आशंका है। बरसात के दिनों में जिले में सेब सहित अन्य फल व सब्जियों का सीजन भी शुरू हो जाता है तथा बरसात में सड़कों के बंद होने से किसानों-बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विभाग ने अपने अधिकारियों को बरसात के मौसम से निपटने के लिए भूस्खलन से संवदेनशील इलाकों पर जेसीबी, डोजर व अन्य मशीनरी की उचित व्यवस्था रखने को भी कहा गया है।

आपातकाल स्थिति में ही मिल सकेगा अवकाश
लोनिवि कुल्लू के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने कहा कि मानसून की बारिश से बंद होने वाली सड़कों को समय पर पहले खोलने व लोगों को किसी तरह की मुश्किलें न हो, ऐसे में फील्ड में काम करने वाले कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। आईपीएच कुल्लू के अधिशासी अभियंता केआर कुल्लवी ने कहा कि बरसात में पानी की योजनाएं प्रभावित न हो, इसके लिए आईपीएच ने भी अपने कर्मचारियों के अवकाश पर एहतियातन रोक लगा दी है। सितंबर माह तक आपातकालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी।

Conclusion:दो एनएच समेत 100 से अधिक सड़कें संवेदनशील
बरसात में भूस्खलन के लिहाज से जिला कुल्लू अति संवेदनशील है। एनएच-305 के साथ चंडीगढ़-मनाली हाईवे 3, मनाली-केलांग-लेह, ग्रांफू-काजा, लारजी-सैंज मार्ग कुल्लू-पीज, भुंतर-मणिकर्ण, बरशैणी, रोहाचला, कुठेड़-करशाला, छमाहण, बस्तोरी, जाणा, मलाणा के अलावा खराहल, लगवैली, मणिकर्ण, सैंज, आनी तथा बंजार इलाके की करीब 100 से अधिक ऐसी सड़कें हैं, जो बरसात में यातायात के लिए प्रभावित हो जाती हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.