कुल्लू: जिला कुल्लू में सोमवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई. ओले गिरने से सेब, नाशपाती की फ्लावरिंग को नुकसान हुआ है.
जिला मुख्यालय कुल्लू, भेखली, लगघाटी और लोअर खराहल के क्षेत्रों में ओले गिरे. इन दिनों सेब की फ्लावरिंग का दौर चल रहा है. इससे किसानों और बागवानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है. मौसम के बिगड़े मिजाज से घाटी के बागवान भी चिंतित हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार मार्च में पहाड़ों पर बर्फबारी और तापमान में गिरावट के चलते प्लम की 60 फीसदी फसल प्रभावित हो चुकी है.
अगर मौसम का यही मिजाज रहा तो बागवानों को अपनी आर्थिकी की रीढ़ कहे जाने वाली सेब की फसल से भी हाथ धोना पड़ सकता है. हालांकि ओलों से अन्य क्षेत्रों में नुकसान नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 9 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. ऐसे में बागवानों की परेशानी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां