कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते बदाह में जल शक्ति विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को 3 माह से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों में भारी रोष है. गुस्साए कर्मचारियों ने ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया तो उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा.
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में आउट सोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों ने गेट मीटिंग का आयोजन किया. बैठक में सीटू के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. कर्मचारियों ने सीटू यूनियन के पदाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या को रखा, सीटू ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा और उनके वेतन का भुगतान करने के लिए ठेकेदार से चर्चा की जाएगी.
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत महिला कर्मचारी आलमी देवी ने बताया कि 3 महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन उन्हें ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं दिया गया है. यहां तक की जबसे ठेकेदार ने इस प्लांट को ठेके पर लिया है उसके बाद से वह यहां आया भी नहीं है. आलमी देवी का कहना है कि वेतन न मिलने के चलते उन्हें घर चलाना मुश्किल हो चला है. नौबत यहां तक आ गयी है कि उन्हें राशन भी उधार खरीदना पड़ रहा है. और राशन के पैसे न चुकाने पर अब दुकानदार ने भी उन्हें राशन देने से मना कर दिया है. आलमी देवी ने कहा कि अगर ठेकेदार उन्हें वेतन जारी नहीं करता है तो मजबूरी में उन्हें सोमवार को जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
वहीं, सीटू के जिला सचिव राजेश ठाकुर का कहना है कि, हिमाचल प्रदेश के कई विभागों में अवसर के आधार पर सैकड़ों कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार व ठेकेदार द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीटू इन कर्मचारियों के साथ है और इनकी मांगें अगर नहीं मानी जाएगी तो मजबूरी में उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : कॉलेज से हटाओ EVM, नहीं तो होगी भूख हड़ताल, छात्रों को पढ़ाई में हो रही दिक्कत: ABVP