कुल्लू: जिला कुल्लू में बिजली बोर्ड ने बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के नोटिस जारी कर दिए हैं. बिजली विभाग ने गुरुवार से बिजली के कनेक्शन काटने का सिलसिला भी जारी कर दिया है.
बिजली विभाग के कुल्लू उपमंडल के 756 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड के आदेश के बाद लापरवाह उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है. उपमंडल में करीब 756 उपभोक्ताओं के पास बिजली बोर्ड की 27 लाख 52 हजार की राशि पेंडिंग है जिसे लंबे समय से उपभोक्ताओं ने चुकाया नहीं है.
उपभोक्ता नोटिस देने के बाद भी बिजली का बिल जमा नहीं करवा रहे हैं जिसके चलते बिजली विभाग ने बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता विमल प्रकाश ने कहा कि अगर जल्द ही बिजली के बिल उपभोक्ताओं ने जमा नहीं करवाई तो उनके कनेक्शन को अस्थाई तौर पर काट दिया जाएगा जिसे बाद में जोड़ने के लिए जुर्माना भी भरना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 30 हजार रिश्वत लेते अग्निशमन अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार, विजिलेंस ने की कार्रवाई