ETV Bharat / city

दर्दनाक हादसा: खाई में कार गिरने से चालक की मौत, चार महिलाएं घायल - himachal today news

आनी उपमंडल में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. लझेरी पंचायत के खनाग के साथ लगते नाले में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में चालक समेत चार महिलाएं मौजूद थीं. हादसे में कार चालक की मौत हो गई है, जबकि चारों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है.

आनी उपमंडल
सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 2:08 PM IST

कुल्लू: जिला के उपमंडल आनी के खनाग के साथ लगते नाले में एक कार सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई है. इसके अलावा कार में सवार चार अन्य महिलाएं घायल हुईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए आनी अस्पताल ले जाया गया है. कार चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. आनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लझेरी के खनाग के साथ लगते नाले में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी घायलों को खाई से निकाला. जिसके बाद उन्हें निजी वाहनों में आनी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही कार चालक की मौत हो गई, जबकि बाकी अन्य 4 घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है.

डीएसपी रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें: बद्दी: पॉलिथीन के खिलाफ अभियान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 22 दुकानदारों के काटे चालान

कुल्लू: जिला के उपमंडल आनी के खनाग के साथ लगते नाले में एक कार सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई है. इसके अलावा कार में सवार चार अन्य महिलाएं घायल हुईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए आनी अस्पताल ले जाया गया है. कार चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. आनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लझेरी के खनाग के साथ लगते नाले में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी घायलों को खाई से निकाला. जिसके बाद उन्हें निजी वाहनों में आनी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही कार चालक की मौत हो गई, जबकि बाकी अन्य 4 घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है.

डीएसपी रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें: बद्दी: पॉलिथीन के खिलाफ अभियान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 22 दुकानदारों के काटे चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.