किन्नौर: जिले में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के बीच सोमवार को 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों ने कोविड वैक्सीनेशन में अपनी रुचि दिखाई और भारी मात्रा में रिकांगपिओ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में (GSSS RECKONGPEO Vaccination Center) कोविड टीकाकरण के लिए पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कोविड टीकाकरण सेंटर पर जाकर विधिवत रूप से 15 से 18 वर्षीय किशोरों के टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया और किशोरों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया.
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों को पहली वैक्सीन की डोज शुरू हो गयी है, जिसमें किशोरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी तैयारी की है.
4 जनवरी को जिले के सभी स्वास्थ्य खण्डों रिकांगपिओ, निचार, पूह व सांगला में स्कूलों या साथ लगते स्वास्थ्य केंद्रों में (teenagers Vaccination in Kinnaur) टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ग के ऐसे बच्चों जो स्कूलों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे हैं उन्हें रिकांगपिओ स्थित क्षेत्रीय अस्पताल, सामुदायिक केंद्र निचार, सांगला व पूह में भी वैक्सीनेशन सुविधा उपलब्ध होगी. 10 जनवरी 2022 तक टीकाकरण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि (DC Kinnaur on teenagers vaccination ) टीकाकरण कार्य के सफल कार्यान्वयन के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि जिला में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कर लक्ष्य पूर्ण किया जा सके. उन्होनें जिले के सभी किशोरों और उनके माता-पिता से (teenagers Vaccination in Kinnaur) अपील की है कि वे कोविड से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं ताकि कोरोना संक्रमण से उनकी सुरक्षा हो सके. वहीं, उपायुक्त ने बताया कि यदि जिले में भारी बर्फबारी के कारण जो किशोर कोविड टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंच सकते या जो किशोर दिव्यांग हैं उन्हें घरद्वार जाकर कोविड टीका लगाया जाएगा.
बता दें कि कोविड टीकाकरण को लेकर किशोरों ने भी टीकाकरण को लेकर खुशी जाहिर की है और केंद्र व प्रदेश सरकार का कोविड टीकाकरण के लिए आभार प्रकट किया है. रिकांगपिओ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कोविड टीकाकरण (GSSS RECKONGPEO Vaccination Center) के लिए आए छात्राओं ने कहा कि उन्हें आज कोविड की पहली डोज लगी है. उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई और वे बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें : Vaccination of Teenagers in mandi: मंडी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान, सीएम जयराम करेंगे शुभारंभ