ETV Bharat / city

600 उपभोक्ताओं के कटेंगे बिजली के कनेक्शन, इस दिन तक बिल जमा कराने का अल्टीमेटम

फरवरी माह मे बांटे गए 5500 बिलों में से करीब 600 उपभोक्ताओं के बिलों का भुगतान नहीं हुआ था. जिनके कनेक्शन काटने के आदेश जारी हो गए हैं.

कांसेप्ट ईमेज
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 11:16 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के कटराईउपमंडल के तहत 600 उपभोक्ताओं ने लगभग 30 लाख रुपये के बिल जमा नहीं करवाए हैं. बोर्ड ने ऐसे उपभोक्ताओं को 30 मार्च तक का समय दिया है. इस दिन तक बिजली के बिल जमा नहीं हुए तो विभाग बकाएदारों के कनेक्शन काट देगा.

सहायक अभियंता ई. सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि उपमंडल कटराई के क्षेत्राधिकार में चार अनुभाग हैं. इन में से दो अनुभाग के 6500 उपभोक्ताओं को मार्च माह में बिजली बिल मीटर रीडिंग के अनुसार समय पर बांट दिए हैं. फरवरी माह मे बांटे गए 5500 बिलों में से करीब 600 उपभोक्ताओं के बिलों का भुगतान नहीं हुआ था. जिनके कनेक्शन काटने के आदेश जारी हो गए हैं.

सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील है कि जनवरी, फरवरी, मार्च महीने का चालू या बकाया बिल यदि कोई पेंडिग हो तो सरचार्ज और रिकनेक्शन फीस से बचने के लिए उसकी अदायगी 30 मार्च तक कर दें. नहीं तो बिजली काटने के आदेश दो अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे.

56 लाख के बांटे बिल
मार्च में पतलीकूहल, जटेहड बिहाल, नगर पुल, कटराईं, छानी, बशकोला, दवाडा, खारुनाला, बाडी, डोभी पुल, डोभी, डोहलूनाला, शिम, खडीहार, भुजनू, भाटमेहा, फलाइन, बुलंग, शेलडी, शलिगचा, धारा, फोजल, पराडी, दमचीन, नेरी, गालंग, कुकडी, काथी, कास्ता आदि गांव में स्थित 54 टांसफार्मरों के 6500 उपभेक्ताओं को लगभग 56 लाख की धनराशि के द्विमासिक बिल बांट दिए गए हैं.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के कटराईउपमंडल के तहत 600 उपभोक्ताओं ने लगभग 30 लाख रुपये के बिल जमा नहीं करवाए हैं. बोर्ड ने ऐसे उपभोक्ताओं को 30 मार्च तक का समय दिया है. इस दिन तक बिजली के बिल जमा नहीं हुए तो विभाग बकाएदारों के कनेक्शन काट देगा.

सहायक अभियंता ई. सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि उपमंडल कटराई के क्षेत्राधिकार में चार अनुभाग हैं. इन में से दो अनुभाग के 6500 उपभोक्ताओं को मार्च माह में बिजली बिल मीटर रीडिंग के अनुसार समय पर बांट दिए हैं. फरवरी माह मे बांटे गए 5500 बिलों में से करीब 600 उपभोक्ताओं के बिलों का भुगतान नहीं हुआ था. जिनके कनेक्शन काटने के आदेश जारी हो गए हैं.

सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील है कि जनवरी, फरवरी, मार्च महीने का चालू या बकाया बिल यदि कोई पेंडिग हो तो सरचार्ज और रिकनेक्शन फीस से बचने के लिए उसकी अदायगी 30 मार्च तक कर दें. नहीं तो बिजली काटने के आदेश दो अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे.

56 लाख के बांटे बिल
मार्च में पतलीकूहल, जटेहड बिहाल, नगर पुल, कटराईं, छानी, बशकोला, दवाडा, खारुनाला, बाडी, डोभी पुल, डोभी, डोहलूनाला, शिम, खडीहार, भुजनू, भाटमेहा, फलाइन, बुलंग, शेलडी, शलिगचा, धारा, फोजल, पराडी, दमचीन, नेरी, गालंग, कुकडी, काथी, कास्ता आदि गांव में स्थित 54 टांसफार्मरों के 6500 उपभेक्ताओं को लगभग 56 लाख की धनराशि के द्विमासिक बिल बांट दिए गए हैं.

600 उपभोक्ताओं के कटेंगे बिजली के कनेक्शन
कुल्लू

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के कटराईं उपमंडल के तहत 600 उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। बोर्ड ने ऐसे उपभोक्ताओं को 30 मार्च तक का समय दिया है। यदि 30 मार्च तक ऐसे उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवाते हैं, तो उनके बिजली के बिल काट दिए जाएंगे। लगभग 30 लाख रुपये का बकाया लोगों से बोर्ड ने बिल के रूप में लेना है।

सहायक अभियंता ई.सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि उपमंडल कटराई के क्षेत्राधिकार में चार अनुभाग है। इन में से दो अनुभाग के 6500 उपभोक्ताओं को मार्च माह में बिजली बिल मीटर रीडिंग के अनुसार समय पर बांट दिए हैं। फरवरी माह मे बांटे गए 5500 बिलों में से करीब 600 उपभोक्ताओं के बिलों का भुगतान नहीं हुआ था। जिनके मीटर की बिजली काटने के आदेश जारी हो चुके हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि जनवरी, फरवरी, मार्च महीने का चालू या बकाया बिल यदि कोई पेंडिग हो तो सरचार्ज और रिकनेक्शन फीस से बचने के लिए उसकी अदायगी 30 मार्च तक कर दें नहीं तो बिजली काटने के आदेश दो अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे। 56 लाख के बांटे बिल

मार्च में पतलीकूहल, जटेहड बिहाल, नगर पुल, कटराईं, छानी, बशकोला, दवाडा, खारुनाला, बाडी, डोभी पुल, डोभी, डोहलूनाला, शिम, खडीहार, भुजनू, भाटमेहा, फलाईन, बुलंग, शेलडी, शलिगचा, धारा, फोजल, पराडी, दमचीन, नेरी, गालंग, कुकडी, काथी, कास्ता आदि गांव में स्थित 54 टांसफार्मरों के 6500 उपभेक्ताओं को लगभग 56 लाख की धनराशि के द्विमासिक बिल बांट दिए गए हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.