ETV Bharat / city

मनाली में वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) के मौके पर मनाली के माल रोड पर उनकी प्रतिमा का सीएम जयराम ठाकुर ने अनावरण (mall road manali atal statue) किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को हिमाचल से खासा लगाव था. वे कुल्लू-मनाली को अपना दूसरा (relation of vajpayee with himachal) घर मानते थे.

statue of former PM Vajpayee
फोटो.
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 4:19 PM IST

कुल्लू: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के मौके पर मनाली के माल रोड में अब उनकी भव्य मूर्ति का भी लोकार्पण (mall road manali atal statue) कर दिया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माल रोड पर इस मूर्ति को लोक अर्पित (inauguration vajpayee statue manali) किया. वहीं, मनाली के साथ लगते प्रीणी गांव (prini village of kullu) में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के घर में भी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब एक बजे कुल्लू की विभिन्न पंचायतों में बनाए गए पुस्तकालयों का भी शुभारंभ किया. प्रीणी पंचायत के साथ जिले की 11 पंचायतों में पुस्तकालयों का निर्माण किया गया है. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को हिमाचल से प्यार था और कुल्लू-मनाली को वे अपना दूसरा घर (relation of vajpayee with himachal) मानते थे.

मनाली के प्रीणी में इसलिए उन्होंने घर बनाया. वह मनाली की सुंदरता के कायल थे. मनाली में आकर उन्हें एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती थी. वाजपेयी ने मनाली में रहते हुए कई कविताएं लिखी हैं. वही, स्थानीय जनता ने भी ग्रामीण पुस्तकालय बनने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ग्रामीणों का कहना है कि जिले में पंचायत स्तर पर पुस्तकालयों के निर्माण से युवा पीढ़ी को पढ़ाई-लिखाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी. वहीं, मुख्यमंत्री शाम चार बजे मनाली से मंडी के लिए रवाना (cm jairam on kullu tour) हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: जयंती विशेष: देवभूमि में सदा अटल रहेंगी अटल स्मृतियां, भारत रत्न वाजपेयी को था हिमाचल से खास लगाव

कुल्लू: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के मौके पर मनाली के माल रोड में अब उनकी भव्य मूर्ति का भी लोकार्पण (mall road manali atal statue) कर दिया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माल रोड पर इस मूर्ति को लोक अर्पित (inauguration vajpayee statue manali) किया. वहीं, मनाली के साथ लगते प्रीणी गांव (prini village of kullu) में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के घर में भी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब एक बजे कुल्लू की विभिन्न पंचायतों में बनाए गए पुस्तकालयों का भी शुभारंभ किया. प्रीणी पंचायत के साथ जिले की 11 पंचायतों में पुस्तकालयों का निर्माण किया गया है. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को हिमाचल से प्यार था और कुल्लू-मनाली को वे अपना दूसरा घर (relation of vajpayee with himachal) मानते थे.

मनाली के प्रीणी में इसलिए उन्होंने घर बनाया. वह मनाली की सुंदरता के कायल थे. मनाली में आकर उन्हें एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती थी. वाजपेयी ने मनाली में रहते हुए कई कविताएं लिखी हैं. वही, स्थानीय जनता ने भी ग्रामीण पुस्तकालय बनने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ग्रामीणों का कहना है कि जिले में पंचायत स्तर पर पुस्तकालयों के निर्माण से युवा पीढ़ी को पढ़ाई-लिखाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी. वहीं, मुख्यमंत्री शाम चार बजे मनाली से मंडी के लिए रवाना (cm jairam on kullu tour) हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: जयंती विशेष: देवभूमि में सदा अटल रहेंगी अटल स्मृतियां, भारत रत्न वाजपेयी को था हिमाचल से खास लगाव

Last Updated : Dec 25, 2021, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.