ETV Bharat / city

अटल टनल को सितंबर महीने में PM मोदी करेंगे राष्ट्र को समर्पित: सीएम जयराम ठाकुर

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल का निर्माण कार्य अगस्त महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर महीने में इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं, कृषि मंत्री ने कहा कि अटल सुरंग का निर्माण पूरा होने से पर्यटन गतिविधियों में नए आयाम जुड़ेंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

cm jairam on Atal Tunnel
फोटो.
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:47 PM IST

कुल्लूः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने लाहौल-स्पिति जिला के दौरे के दौरान सीसु में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल टनल का निर्माण कार्य अगस्त महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितम्बर महीने में इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे दो लाख से अधिक लोगों को प्रदेश वापस लाए जाने के कारण हुई है.

सीएम ने कहा कि सरकार ने एक मैकेनिज्म विकसित किया है, जिसमें बाहर से आने वालों को पास की जरूरत होगी. ऐसी व्यवस्था की जा रही है ताकि कम्युनिटी स्प्रेड रोक जा सके. इस बारे में गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर पर्यटन गतिविधियां शुरू की जाएंगी. इसके लिए एसओपी के तहत व्यवस्था की जाएगी. फिल्हाल प्रदेश में धार्मिक स्थानों में छूट नहीं दी जाएगी.

सीएम जयराम ने कोरोना महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए लाहौल-स्पिति के लोगों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मजबूत और सक्षम नेतृत्व मिला है. विश्व के 15 सबसे विकसित देशों के मुकाबले भारत कोरोना महामारी से होने मृत्यु में कमी है. केंद्र सरकारी इससे निपटने के लिए बेहतर कार्य कर रही है.

वहीं, कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा ने मुख्यमंत्री का अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि रोहतांग की अटल सुरंग का निर्माण पूरा होने से इस खूबसूरत जिला की पर्यटन गतिविधियों में नए आयाम जुड़ेंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे.

ये भी पढे़ं- 2 साल पहले राजधानी में हुए जल संकट ने सरकार की उड़ाई थी नींद, आज भी याद है वो मंजर

ये भी पढे़ं- हिमाचल में ITBP के 23 जवान कोरोना पॉजिटिव

कुल्लूः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने लाहौल-स्पिति जिला के दौरे के दौरान सीसु में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल टनल का निर्माण कार्य अगस्त महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितम्बर महीने में इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे दो लाख से अधिक लोगों को प्रदेश वापस लाए जाने के कारण हुई है.

सीएम ने कहा कि सरकार ने एक मैकेनिज्म विकसित किया है, जिसमें बाहर से आने वालों को पास की जरूरत होगी. ऐसी व्यवस्था की जा रही है ताकि कम्युनिटी स्प्रेड रोक जा सके. इस बारे में गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर पर्यटन गतिविधियां शुरू की जाएंगी. इसके लिए एसओपी के तहत व्यवस्था की जाएगी. फिल्हाल प्रदेश में धार्मिक स्थानों में छूट नहीं दी जाएगी.

सीएम जयराम ने कोरोना महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए लाहौल-स्पिति के लोगों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मजबूत और सक्षम नेतृत्व मिला है. विश्व के 15 सबसे विकसित देशों के मुकाबले भारत कोरोना महामारी से होने मृत्यु में कमी है. केंद्र सरकारी इससे निपटने के लिए बेहतर कार्य कर रही है.

वहीं, कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा ने मुख्यमंत्री का अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि रोहतांग की अटल सुरंग का निर्माण पूरा होने से इस खूबसूरत जिला की पर्यटन गतिविधियों में नए आयाम जुड़ेंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे.

ये भी पढे़ं- 2 साल पहले राजधानी में हुए जल संकट ने सरकार की उड़ाई थी नींद, आज भी याद है वो मंजर

ये भी पढे़ं- हिमाचल में ITBP के 23 जवान कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.