ETV Bharat / city

इस साल मनाली में नहीं होगा क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 3:13 PM IST

मनाली में इस बार क्रिसमस के साथ-साथ नए साल का जश्न नहीं होगा. मनाली के होटलियरों ने कोरोना के चलते क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी नहीं करवाने का निर्णय लिया है.

Christmas and New Year will not be celebrated in Manali this year due to Corona
Christmas and New Year will not be celebrated in Manali this year due to Corona

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली में इस बार क्रिसमस के साथ नए साल का जश्न नहीं होगा. मनाली के होटलियरों ने कोरोना के चलते क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी नहीं करवाने का निर्णय लिया है. मनाली के निजी होटलों में हर साल क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता था, लेकिन इस साल यह जश्न फीका रहने वाला है.

क्रिसमस व न्यू ईयर पर मनाली नहीं होगी पार्टी

कोरोना के चलते सामाजिक दूरी सहित अन्य जरूरी सावधानियों की वजह से पार्टियों के आयोजन को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में इसकी तैयारियां भी होटलियरों की ओर से नहीं की जा रही हैं. मनाली का पर्यटन भी कोरोना के चलते गति नहीं पकड़ पा रहा है. पहले दशहरा और बाद में दिवाली में भी मनाली के होटलों की ऑक्यूपेंसी में बढ़ोतरी नहीं हो सकी.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया फैसला

होटल एप्पल कंट्री के मैनेजर विवेक कपूर, होटल भृगु के मालिक गुप्त राम ठाकुर ने बताया कि मनाली के होटलियर क्रिसमस और न्यू ईयर का आयोजन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह भी अपने होटल में कोरोना के चलते आयोजन नहीं कर रहे हैं.

इस दौरान मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से आज पूरा विश्व सकते में है. ऐसे में सामाजिक दूरी के चलते किसी प्रकार का आयोजन करना खतरे से खाली नहीं है.

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली में इस बार क्रिसमस के साथ नए साल का जश्न नहीं होगा. मनाली के होटलियरों ने कोरोना के चलते क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी नहीं करवाने का निर्णय लिया है. मनाली के निजी होटलों में हर साल क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता था, लेकिन इस साल यह जश्न फीका रहने वाला है.

क्रिसमस व न्यू ईयर पर मनाली नहीं होगी पार्टी

कोरोना के चलते सामाजिक दूरी सहित अन्य जरूरी सावधानियों की वजह से पार्टियों के आयोजन को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में इसकी तैयारियां भी होटलियरों की ओर से नहीं की जा रही हैं. मनाली का पर्यटन भी कोरोना के चलते गति नहीं पकड़ पा रहा है. पहले दशहरा और बाद में दिवाली में भी मनाली के होटलों की ऑक्यूपेंसी में बढ़ोतरी नहीं हो सकी.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया फैसला

होटल एप्पल कंट्री के मैनेजर विवेक कपूर, होटल भृगु के मालिक गुप्त राम ठाकुर ने बताया कि मनाली के होटलियर क्रिसमस और न्यू ईयर का आयोजन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह भी अपने होटल में कोरोना के चलते आयोजन नहीं कर रहे हैं.

इस दौरान मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से आज पूरा विश्व सकते में है. ऐसे में सामाजिक दूरी के चलते किसी प्रकार का आयोजन करना खतरे से खाली नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.