कुल्लू: जिला कुल्लू के लग घाटी के 12 पंचायतों के ग्रामीणों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलने वाला है. कुल्लू के मुख्यालय से शीशा माटी में लगने वाले जाम से राहत देने के लिए प्रशासन 1 किलोमीटर बाईपास सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
बता दें कि घाटी के खलाड़ा नाला में बने पावर प्रोजेक्ट कंपनी इस बाईपास सड़क का निर्माण कार्य करवाएगी. वहीं, इसका निर्माण कार्य शुरू होने से घाटी के ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की है. खलाड़ा नाला में हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनी प्रबंधन ने सरवरी के चंडीगढ़ में अपना पावर हाउस बनाया जाना तय किया है जिसके चलते कम्पनी प्रबंधन को अतिरिक्त सड़क की भी जरूरत रहेगी.
घाटी के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खलाड़ा नाला से चंडीगढ़ तक सरवरी नदी के किनारे से बाईपास सड़क का निर्माण कार्य चलाया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य के चलते घाटी के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने सुल्तानपुर में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह के आवास स्थल पर एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
वहीं, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने बताया कि शीशा माटी में रोजाना कई घंटों जाम की स्थिति से घाटी के सैकड़ों गांव को निजात मिलेगी. इसका निर्माण कार्य होने से एक नई सड़क भी लग घाटी की और जुड़ जाएगी जिससे घाटी के 1 दर्जन से अधिक पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला की इस जेल में बिताया था 'लायन ऑफ पंजाब' ने अपना समय