ETV Bharat / city

केलांग से कुल्लू अस्पताल रेफर की गई महिला के लिए देवदूत बनी बीआरओ टीम, जानें पूरा मामला - SP Lahaul Spiti Manav Verma

केलांग से कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर की गई शांति को भारी बर्फबारी के बीच अस्पताल पहुंचाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. लेकिन जिला आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी ने बीआरओ के साथ संपर्क साधा ताकि मरीज को कुल्लू पहुंचाया जा सके. जिसके बाद बीआरओ की 94 आरसीसी ने (BRO 94 RCC restored the road) भी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सड़क बहाल की और मरीज महिला को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया.

BRO 94 RCC restored the road
कुल्लू अस्पताल रेफर की गई महिला
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 8:19 PM IST

कुल्लू: शुक्रवार को भारी बर्फबारी के बीच एक गंभीर मरीज को केलांग से कुल्लू के लिए रेफर किया गया. मरीज की स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी ने बीआरओ के साथ संपर्क साधा ताकि मरीज को कुल्लू पहुंचाया जा सके. बीआरओ की 94 आरसीसी ने भी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सड़क बहाली के (BRO 94 RCC restored the road) कार्य को अंजाम दिया और केलांग निवासी मरीज शांति पत्नी रूद्र सिंह को ले जा रही एंबुलेंस को अटल टनल के साउथ पोर्टल से आगे तक कुल्लू जाने के लिए सड़क बहाल करने में बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया.

गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में बर्फबारी के दौरान भी (troubles during snowfall in himachal) बीआरओ पूरी शिद्दत के साथ सड़क बहाली को अपनी प्राथमिकता में रखती है. शांति को 30 जनवरी को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग (Regional Hospital Keylong) में भर्ती करवाया गया था जहां से उसे रेफर किया गया. जिला आपदा प्रबंधन आथॉरिटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त लाहौल- स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष (Lahaul Spiti Disaster Management) को जैसे ही मदद के लिए कोई सूचना मिलती है तो उस पर त्वरित प्रतिक्रिया देना सुनिश्चित किया जाता है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने कहा कि बीआरओ के मेजर दीपक भगत ने मुश्किल परिस्थितियों के मद्देनजर भी सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि हिमस्खलन के खतरों के बावजूद सड़क बहाल करने में अपनी पूरी टीम के साथ महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.

ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी के दौरान गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

कुल्लू: शुक्रवार को भारी बर्फबारी के बीच एक गंभीर मरीज को केलांग से कुल्लू के लिए रेफर किया गया. मरीज की स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी ने बीआरओ के साथ संपर्क साधा ताकि मरीज को कुल्लू पहुंचाया जा सके. बीआरओ की 94 आरसीसी ने भी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सड़क बहाली के (BRO 94 RCC restored the road) कार्य को अंजाम दिया और केलांग निवासी मरीज शांति पत्नी रूद्र सिंह को ले जा रही एंबुलेंस को अटल टनल के साउथ पोर्टल से आगे तक कुल्लू जाने के लिए सड़क बहाल करने में बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया.

गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में बर्फबारी के दौरान भी (troubles during snowfall in himachal) बीआरओ पूरी शिद्दत के साथ सड़क बहाली को अपनी प्राथमिकता में रखती है. शांति को 30 जनवरी को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग (Regional Hospital Keylong) में भर्ती करवाया गया था जहां से उसे रेफर किया गया. जिला आपदा प्रबंधन आथॉरिटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त लाहौल- स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष (Lahaul Spiti Disaster Management) को जैसे ही मदद के लिए कोई सूचना मिलती है तो उस पर त्वरित प्रतिक्रिया देना सुनिश्चित किया जाता है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने कहा कि बीआरओ के मेजर दीपक भगत ने मुश्किल परिस्थितियों के मद्देनजर भी सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि हिमस्खलन के खतरों के बावजूद सड़क बहाल करने में अपनी पूरी टीम के साथ महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.

ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी के दौरान गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.