कुल्लू : मनाली के सोलंग गांव में नाले पर बना लकड़ी का पुल टूट गया. पुल के ऊपर से गुजर रहे 5 घोड़े और एक युवक नदी में गिर गया. सभी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
गनीमत रही की नाले में पानी बहाव होने के कारण रेस्क्यू में ज्यादा मुश्किलें नहीं आईं और जान माल का नुकसान होने से बच गया. इस दौरान मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय यहां पुल बनाने का काम शुरू हुआ था. बीजेपी सरकार आते ही यहां पर पुल का काम बंद हो गया है. ऐसा लग रहा है कि लोगों को समस्याओं को अनदेखा कर बीजेपी सरकार चैन की नींद सो रही है.
उन्होंने कहा कि यह गांव अभी भी सड़क सुविधा से महरुम है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत यहां पर सड़क के लिऐ बजट स्वीकृत हैं. वहीं, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यहां पुल और सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाए. पुल के रुके हुए काम को एक बार फिर से शुरू किया जाए.
उन्होंने कहा कि मनाली कांग्रेस ने सरकार व प्रशासन के सामने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नए पुल का निर्माण किया जाए, जिससे लोगों को आवाजाही में असुविधा न हो और भविष्य में इस तरह लोगों को जान जोखिम में ना डालनी पड़े.
ये भी पढ़ें : PM के दौरे से पहले रक्षा मंत्री आएंगे मनाली, बॉर्डर एरिया में 3 पुलों का करेंगे उद्घाटन