ETV Bharat / city

15 मील धारा 370 के लिए 'पीओके' में तब्दील, राखी सावंत ने पाक आर्मी के सामने किया बेली डांस - निर्देशक राकेश सावंत

पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग 15 मील में चल रही है. 15 मील में राखी सावंत पर फिल्म का आइटम सॉन्ग फिल्माया गया है.

फिल्म धारा-370 का आइटम सांग करती राखी सांवत
author img

By

Published : May 8, 2019, 9:27 AM IST

Updated : May 8, 2019, 7:59 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग 15 मील में चल रही है. 15 मील में राखी सावंत पर फिल्म का आइटम सॉन्ग फिल्माया गया. सीन में आतंकी ट्रेनिंग कैंप में जश्न मनाया गया जहां राखी ने बेली डांस किया.

ये भी पढ़ें: पाक से ईसाई लड़कियों का अपहरण कर पहुंचाया जा रहा है चीन'

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने बताया कि जैसे ही उन्हें बॉलीवुड फिल्म धारा-370 में आइटम सॉन्ग करने का ऑफर मिला और बताया गया कि इसे मनाली में फिल्माया जाएगा, उन्होंने तुरंत इस ऑफर को हां कर दिया. उन्होंने बताया कि फिल्म में रोमांस के साथ-साथ एक्शन भी है.

फिल्म धारा-370 का आइटम सांग करती राखी सांवत

बॉलीबुड फिल्म धारा-370 के निर्देशक राकेश सावंत बताया कि उनकी फिल्म धारा-370 पर आधारित है, जिसमें पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब किया गया है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला संसदीय क्षेत्र में 5 साल गूंजे ये मुद्दे, देखिए ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट

वहीं, हितेज तेजवानी ने बताया कि वह भी मनाली पहली बार आए हैं और यहां की खूबसूरत वादियों ने उनका दिल जीत लिया है. उन्होंने बताया कि अंजली पांडे इस फिल्म में मुस्लिम लड़की का रोल प्ले कर रही हैं और उन्हें एक हिंदू लड़के से प्यार होता है.

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग 15 मील में चल रही है. 15 मील में राखी सावंत पर फिल्म का आइटम सॉन्ग फिल्माया गया. सीन में आतंकी ट्रेनिंग कैंप में जश्न मनाया गया जहां राखी ने बेली डांस किया.

ये भी पढ़ें: पाक से ईसाई लड़कियों का अपहरण कर पहुंचाया जा रहा है चीन'

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने बताया कि जैसे ही उन्हें बॉलीवुड फिल्म धारा-370 में आइटम सॉन्ग करने का ऑफर मिला और बताया गया कि इसे मनाली में फिल्माया जाएगा, उन्होंने तुरंत इस ऑफर को हां कर दिया. उन्होंने बताया कि फिल्म में रोमांस के साथ-साथ एक्शन भी है.

फिल्म धारा-370 का आइटम सांग करती राखी सांवत

बॉलीबुड फिल्म धारा-370 के निर्देशक राकेश सावंत बताया कि उनकी फिल्म धारा-370 पर आधारित है, जिसमें पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब किया गया है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला संसदीय क्षेत्र में 5 साल गूंजे ये मुद्दे, देखिए ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट

वहीं, हितेज तेजवानी ने बताया कि वह भी मनाली पहली बार आए हैं और यहां की खूबसूरत वादियों ने उनका दिल जीत लिया है. उन्होंने बताया कि अंजली पांडे इस फिल्म में मुस्लिम लड़की का रोल प्ले कर रही हैं और उन्हें एक हिंदू लड़के से प्यार होता है.

15 मील में राखी सावंत ने किया वैली डांस
कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में चल रही बालीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग 15 मील में की गई। मनु की नगरी मनाली पहुंची बालीवुड अभिनेत्री रखी सावंत पर यहां एक आइटम सांग फिल्माया गया, जबकि इस दौरान राखी सावंत की झलक पाने के लिए शूटिंग स्थल पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ यहां लगी रही। बालीवुड फिल्म धारा-370 की अधिकतर शूटिंग पूरी कर ली गई है। लिहाजा मनाली में अगामी दो दिनों तक शूटिंग और चलेगी। 15 मील में पूरा दिन शूटिंग का दौर चला और  आइटम गीत फिल्माने के लिए राखी ने कई रिटेक दिए। बालीवुड  अभिनेत्री राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह मनाली की खुबसूरत वादियों की दिवानी हैं और यहां की ठंडी वादियां उन्हें बेहतद पसंद आई हैं। उन्होंने कहा कि वह जैसे ही उन्हें बालीवुड फिल्म धारा-370 में आइटम सांग करने का ऑफर मिला और बताया गया कि इसे मनाली में फिल्माया जाएगा उन्होंने तुरंत इस ऑफर को हां कह दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म में रोमांस भी है और एक्शन भी। भारत-पाक के रिश्ते को भी बताया गया है। बालीबुड फिल्म धारा-370 के निर्देशक राकेश सावंत का कहना है कि उनकी फिल्म धारा-370 पर अधारित है। उन्होंने बताया कि फिल्म में बताया गया है कि धारा-370 को करीब से बताया गया है और पाकिस्तान का चेहरा भी बेनकाब किया गया है। फिल्म के अभिनेता हितेज तेजवानी का कहना है कि वह भी मनाली पहली बार आए हैं और यहां की खुबसूरत वादियों ने उनका दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म ईद के मौके पर रिलिज की जाएगी। फिल्म में बतौत अभिनेत्री काम कर रही अंजली पांडे इस फिल्म में मुस्लीम लड़की का रोक प्ले कर रही हैं और उन्हें एक हिंदू लड़के से प्यार होता है। उन्होंने कहा कि बस यहीं से फिल्म की शुरुआत होती है। 
Last Updated : May 8, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.