कुल्लूः जिला में 26 जुलाई को बीजेपी कारगिल विजय दिवस मनाएगी. कुल्लू में बीजेपी की ओर से सभी बूथों पर इस दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की ओर से दिखाया जाएगा. इसकी जानकारी जिला बीजेपी अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने दी.
ढालपुर में जिला बीजेपी अध्यक्ष की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला बीजेपी अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने जहां प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. वहीं, उन्होंने उनकी नियुक्ति के लिए केंद्रीय नेतृत्व का भी आभार जताया.
भीम सेन शर्मा का कहना है कि बीजेपी ही पूरे देश में एक ऐसी पार्टी है, जहां एक साधारण सा कार्यकर्ता भी प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है. केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व ने अबकी बार दलित समाज को एक सम्मान दिया है. जो सिर्फ बीजेपी ही अपने कार्यकर्ताओं को दे सकती है.
वहीं, उन्होंने बताया कि देश भर में 26 जुलाई को कारगिल दिवस का आयोजन किया जाएगा. कारगिल दिवस को जिला कुल्लू में भी बीजेपी बूथ स्तर पर मनाएगी. बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री की ओर से आयोजित मन की बात कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
भीम सेन शर्मा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम अवसर पर बूथ स्तर पर सभी पदाधिकारियों का होना जरूरी है. इस कार्यक्रम के बारे में जो भी निर्देश संगठन की ओर से दिया जाएंगे उन्हें पूरा किया जाएगा.
बता दें कि जिला कुल्लू बीजेपी ने कारगिल विजय दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इस दौरान प्रधानमंत्री की ओर से आयोजित मन की बात पर चर्चाओं को भी आमजन के बीच साझा किया.
ये भी पढ़ें : पराला मंडी पहुंचे शिमला के सेब कारोबारी, अव्यवस्था होने से सड़कों पर लगा लंबा जाम