कु्ल्लूः लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प के विरोध में जहां भारतीय लोगों में रोष है. वहीं, बीजेपी ने भी अब चीनी सामान का विरोध करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के ढालपुर चौक में बीजेपी ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका.
इस दौरान बीजेपी की ओर से गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई. वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया. इस मौके पर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने की भी अपील की गई और युवाओं ने चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला बीजेपी अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि चीन एक धोखेबाज देश है और वह भारत में अपना सामान बेचने के साथ-साथ कब्जा करने के भी सपने देख रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अब हर भारतीय को प्रण लेना चाहिए कि वे चीन में निर्मित किसी भी तरह के उत्पाद का विरोध करना शुरू कर दें और चीन के सामान की खरीदारी बंद करें जिससे चीन को आर्थिक रूप से कमजोर किया जाए.
वहीं, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही आत्मनिर्भर बनने के लिए लोकल फॉर वोकल का नारा दिया है. ऐसे में चीन को आर्थिक मोर्चे पर भी चोट पहुंचाना जरूरी है. भीम सेन शर्मा ने कहा कि ढालपुर चौक में जहां युवाओं ने राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर अपना रोष जताया है. वहीं, उन्होंने यह प्रण लिया है कि वे आने वाले दिनों में चीन के सामान का पूरी तरह से बहिष्कार भी करेंगे.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि शहीद हुए सैनिकों के साथ पूरा भारत खड़ा है और सभी भारतीय उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं, लेकिन अब चीनी सैनिकों को भी करारा जवाब देने की जरूरत है ताकि वह दोबारा इस तरह की हरकत ना कर सके.
गौरतलब है कि लद्दाख में सोमवार की रात एलएसी पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की कायराना हरकत के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है. भारत ने चीन पर गलवान घाटी में यथास्थिति को एकतरफा बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है, जिसके कारण दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई. भारत-चीन सीमा पर 1975 के बाद से पहली बार हुई हिंसा में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. दोनों सेनाओं के बीच कई हफ्तों से तनाव जारी है.
ये भी पढ़ें- सामरिक दृष्टि से रंगरीक में हवाई पट्टी का निर्माण जरूरी: मारकंडा
ये भी पढ़ें- डॉ. मोनिका दे रहीं लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट करने की सलाह, कोरोना से बचाव में हो सकती है फायदेमंद