कुल्लू: जिला के मुख्यालय ढालपुर के लिए 23 करोड़ की लागत से बना भव्य अटल सदन उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. अटल सदन में 7,00 लोगों के क्षमता वाले ऑडिटोरियम और डेढ़ दर्जन कमरों वाले भवन को संभालने के लिए अभी कोई भी विभाग जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: सत्ती के बयान पर आश्रय का तंज, भड़काऊ भाषण देकर नाम चमकाने की कोशिश कर रहे BJP प्रदेशाध्यक्ष
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिसंबर में अटल सदन का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी तक किसी भी विभाग को इस भवन की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी नहीं दी गई है. किसी भी विभाग को जिम्मेदारी न देने से अटल सदन का सही तरीके से कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है.
फिलहाल सदन का रख-रखाव लोक निर्माण विभाग के पास होने से भाषा व संस्कृति विभाग खास रुचि नहीं ले रहा है, जिसका खामियाजा यहां पर कार्यक्रम करवाने वाले आयोजकों भुगतना पड़ रहा है. सदन में कार्यक्रम करवाने के लिए एक दिन का किराया 25 हजार रुपये वसूला जा रहा है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी किसी विशेष विभाग को ना दिए जाने से इसका असर इसकी देखरेख पर भी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: हलीणू वन बीट में फिर चली देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी, 2 गिरफ्तार
डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि अटल सदन में अभी कुछ औपचारिकताएं बाकी रह गई है और अटल सदन की देखरेख के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद इस दिशा में विशेष प्रयास किए जाएंगे, ताकि आम जनता को भी अटल सदन की सुविधा मिल सके.