मनालीः पर्यटन नगरी मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी बरसात ने अब रफ्तार पकड़ ली है. मनाली में जमकर भारी बारिश हो रही है. इससे घाटी के तापमान में एकाएक गिरावट आ गई है. मौसम के बदले इस मिजाज से मनाली समेत समूचा इलाके में ठंड में बढ़ गई है.
घाटी में हो रही बारिश से नदी-नाले भी उफान पर हैं. नदी नालों का जलस्तर एकाएक बढ रहा है. ऐसे में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मनाली प्रशासन ने घाटी के लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.
घाटी में लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों पर पहाड़ी से भूस्खलन और पत्थरों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है. गनीमत है कि जिस तरह की बारिश अभी तक घाटी में हुई है. इससे मनाली व इसके आस पास के क्षेत्रों में अभी तक किसी भी तरह के जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है.
मनाली प्रशासन ने आम जनता से बरसात के दिनों में नदी नालों के पास न जाने की सभी लोगों से अपील की है. मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा कि मौसम विभाग की और से आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई हैं. ऐसे में मनाली प्रशासन ने घाटी के लोग सावधानी बरतने और नदी नालों से दूर रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें- नप अलग से उठाएगा होम क्वारंटाइन किए गए लोगों का कूड़ा, कर्मचारियों को बरतनी होगी ये सावधानी
ये भी पढ़ें- बस किराए में बढ़ोतरी का सीटू ने किया विरोध, DC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर जताई नाराजगी