कुल्लू: आलिया भट्ट के साथ परिणय सूत्र में बंधने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गए हैं. जिला कुल्लू और लाहौल की वादियों में इन दिनों बॉलीवुड की फिल्म एनिमल की शूटिंग की जा रही है. ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर भी शूटिंग में भाग लेने के लिए मनाली पहुंच गए हैं. रणबीर कपूर यहां हिट फिल्म 'पुष्पा' में काम कर चुकी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna In Manali) के साथ फिल्म की शूटिंग करेंगे.
वीरवार को बड़ागढ़ रिजॉर्ट घुड़दौड़ पहुंचने पर उनका होटल संचालक एवं प्रसिद्ध बागवान नकुल खुल्लर और उनके बेटे गुनाल खुल्लर ने कुल्लवी परंपरा के अनुसार (Actor Ranbir Kapoor In Manali ) स्वागत किया. कबीर सिंह फिल्म का निर्देशन करने वाले संदीप बांगा इस फिल्म के निर्देशक हैं. यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है और महिपाल, फिल्म के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म की शूटिंग मनाली और लाहौल में होगी. फिल्म के कुछ दृश्य बर्फ के बीच फिल्माए जाएंगे.
वहीं, नकुल खुल्लर ने बताया कि करीब एक सप्ताह तक (Animal Movie Shooting In himachal) दोनों यहीं पर रुकेंगे. मनाली और लाहौल में बर्फ के बीच फिल्म की शूटिंग की जाएगी. बता दें कि हाल ही में 'द लेडी किल्लर' फिल्म की शूटिंग के लिए अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर मनाली पहुंचे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'THE LADY KILLER' फिल्म शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे भूमि और अर्जुन, पहली बार एक साथ आएंगे नजर