कुल्लू: कुल्लू-मनाली मार्ग पर पतलीकुहल के पास राजस्थान से मनाली घूमने पहुंचे सैलानियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में छह सैलानी घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन को गहरी चोटें आई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के छह पर्यटक घूमने के लिए कार में मनाली जा रहे थे. इस दौरान पतलीकुहल के पास पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग को तोड़ते हुए कई फीट नीचे गिर गई. हादसे में राजस्थान के 6 पर्यटकों में प्रदीप कुमार, सुशील कुमार और पृथ्वी को गंभीर चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें: जनमंच में गूंजेगा बंद पड़ी शरची बस सेवा का मामला, स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे मौजूद
घायलों को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल भर्ती कराया गया है. एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि हादसे का कारण तेज रफ्तार या कार के चालक को नींद आना माना जा रहा है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.