कुल्लूः जिला कुल्लू में बुधवार को छह कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह सभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. अहम ये है कि इनमें से पांच क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन थे, जिन्हें संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड केयर अस्पताल कुल्लू के लिए शिफ्ट किया गया है.
वहीं, एक 17 वर्षीय किशोरी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जो संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आई थी. कुल्लू अस्पताल में उचाराधीन पांचों लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. पॉजिटिव आए लोगों में दो पुरुष, दो महिलाएं, एक पांच साल की बच्ची और एक 17 साल की किशोरी शामिल है.
इनमें एक ट्रामा सेंटर और कुछ ऑर्थो वार्ड में दाखिल थे, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां उनके सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. लिहाजा अब क्षेत्रीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, ऑर्थो वार्ड को सील कर दिया गया है.
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में अभी तक कुल 10,772 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 10,255 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 360 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 157 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि जिला में रिकवरी दर भी काफी अच्छी है.
कुल्लू में 15,055 लोग बाहरी क्षेत्रों से आए
डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में बाहरी क्षेत्रों से अभी तक कुल 15,055 लोगों ने प्रवेश किया है और सभी को क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. इनमें से 14,679 लोगों ने क्वारंटाइन को पूरा कर लिया है, जबकि 376 व्यक्ति अभी भी होम क्वारंटाइन पर हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि क्वारंटाइन के नियमों का ईमानदारी के साथ पालन करें ताकि संक्रमण से अपना और दूसरों का भी बचाव किया जा सके.
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा, कांग्रेस ने नारेबाजी के बाद किया वॉकआउट
ये भी पढ़ें- 30 साल में केंद्रीय कर्मियों को रिटायर करने के फैसले का विरोध, कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी