ETV Bharat / city

कुल्लू में कोरोना से गुजरात के व्यापारी की मौत, लाहौल स्पीति में आए कोरोना के 29 नए मामले

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 12:33 PM IST

कुल्लू में कोरोना से दूसरी मौत हुई है. 14 सितंबर को सड़क हादसे के बाद तबीयत बिगड़ने से व्यापारी की मौत हो गई थी, लेकिन जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

2th death due to corona in kullu
कॉन्सेप्ट इमेज

कुल्लू: जिला में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. दूसरा मृतक गुजरात के सूरत का सेब व्यापारी है, जो जिला की बंदरोल में सब्जी पहुंचा था, लेकिन 14 सितंबर को सड़क हादसे के बाद तबीयत बिगड़ने से 52 वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई और बाद में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिला प्रशासन ने पीड़ित का अंतिम संस्कार परिजनों की उपस्थिती में किया.

बता दें कि पिछले सप्ताह कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और अब कुल्लू में कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई है. उधर, लाहौल-स्पीति में बुधवार को कोरोना के सबसे अधिक 29 मामले सामने आए हैं, जिसमें एक पुलिस जवान समेत बीआरओ के कामगार शामिल हैं. ये सभी कुछ दिन पहले बीआरओ के पॉजिटिव आए कामगारों के प्राइमरी संपर्क में आने वाले हैं. लाहौल-स्पीति में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. कुल कोरोना मरीजों की तादाद 64 हो गई है. बुधवार को जो 29 कोरोना के नए मामले आए हैं, उनमें एक लाहौल और 28 मामले स्पीति के हैं.

जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉक्टर रणजीत वैद्य ने बताया की पिछले दिनों स्पीति में बीआरओ के छह कामगार पॉजिटिव आए थे. दो दिन पहले इनके प्राइमरी संपर्क में आए करीब 90 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से बुधवार को 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि लाहौल में पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव निकला है और अभी कुछ लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

बता दें कि स्पीति में तीन दिन के भीतर कोरोना के 36 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 460 नए मामले, लाहौल-स्पीति में भी बढ़ा संक्रमण

कुल्लू: जिला में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. दूसरा मृतक गुजरात के सूरत का सेब व्यापारी है, जो जिला की बंदरोल में सब्जी पहुंचा था, लेकिन 14 सितंबर को सड़क हादसे के बाद तबीयत बिगड़ने से 52 वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई और बाद में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिला प्रशासन ने पीड़ित का अंतिम संस्कार परिजनों की उपस्थिती में किया.

बता दें कि पिछले सप्ताह कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और अब कुल्लू में कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई है. उधर, लाहौल-स्पीति में बुधवार को कोरोना के सबसे अधिक 29 मामले सामने आए हैं, जिसमें एक पुलिस जवान समेत बीआरओ के कामगार शामिल हैं. ये सभी कुछ दिन पहले बीआरओ के पॉजिटिव आए कामगारों के प्राइमरी संपर्क में आने वाले हैं. लाहौल-स्पीति में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. कुल कोरोना मरीजों की तादाद 64 हो गई है. बुधवार को जो 29 कोरोना के नए मामले आए हैं, उनमें एक लाहौल और 28 मामले स्पीति के हैं.

जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉक्टर रणजीत वैद्य ने बताया की पिछले दिनों स्पीति में बीआरओ के छह कामगार पॉजिटिव आए थे. दो दिन पहले इनके प्राइमरी संपर्क में आए करीब 90 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से बुधवार को 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि लाहौल में पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव निकला है और अभी कुछ लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

बता दें कि स्पीति में तीन दिन के भीतर कोरोना के 36 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 460 नए मामले, लाहौल-स्पीति में भी बढ़ा संक्रमण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.