ETV Bharat / city

कुल्लू में 24 घंटे में 127 KG चरस 3 क्विंटल गांजा बरामद, 4 लोग गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने बंजार के श्रीकोट पंचायत के सजाहु गांव में 122 किलो चरस व 295 किलो गांजा के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ पुलिस ने उक्त गांव को सील भी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात जंगल में दबिश की थी. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

police arrested four people with charas and Hemp in kullu
police arrested four people with charas and Hemp in kullu
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 5:30 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है. पुलिस ने इसी के तहत सूबे की सबसे बड़ी चरस की खेप पकड़ी है. मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

कुल्लू पुलिस ने बंजार के श्रीकोट पंचायत के सजाहु गांव में 122 किलो चरस व 295 किलो गांजा के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ पुलिस ने उक्त गांव को सील भी कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात जंगल में दबिश की थी. पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में नशे की इतनी खेप की कीमत 4 करोड़ बताई जा रही है.

वीडियो.

111 किलोग्राम चरस की खेप बरामद

जहां पर चरस के सप्लायर व डिलीवरी लेने वाले 2 लोगों को धर दबोचा गया. इस दौरान नशा माफिया के कब्जे से 111 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

वहीं, पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसी गांव के 2 लोगों के ठिकानों पर रेड की तो एक आरोपी के कब्जे से भी 11 किलो 588 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी के कब्जे से 2 गैर लाइसेंसी बन्दूक भी बरामद की गई है.

295 किलोग्राम गांजा भी बरामद

दूसरे आरोपी के कब्जे से 295 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सयुंक्त टीम में 27 लोग शामिल थे और पैदल भी टीम को सफर तय करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि टीम ने 111 किलो चरस के साथ 2 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया.

वहीं, 2 लोगों के ठिकानों पर जब रेड की गई तो उनसे भी 11 किलो 588 ग्राम चरस बरामद किया गया. कुल्लू पुलिस को 24 घंटे में 127 किलोग्राम चरस व 300 किलो गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है.

आनी में पकड़ी 4 किलो चरस

इसके अलावा आनी में 4 किलो 505 ग्राम चरस साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इससे पहले भी पिछले वर्ष बंजार पुलिस ने 42 किलो चरस के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

तीन करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

इस मामले में पुलिस की ओर से पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनकी फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर अब तक तीन करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को भी जब्त किया गया है.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है. पुलिस ने इसी के तहत सूबे की सबसे बड़ी चरस की खेप पकड़ी है. मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

कुल्लू पुलिस ने बंजार के श्रीकोट पंचायत के सजाहु गांव में 122 किलो चरस व 295 किलो गांजा के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ पुलिस ने उक्त गांव को सील भी कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात जंगल में दबिश की थी. पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में नशे की इतनी खेप की कीमत 4 करोड़ बताई जा रही है.

वीडियो.

111 किलोग्राम चरस की खेप बरामद

जहां पर चरस के सप्लायर व डिलीवरी लेने वाले 2 लोगों को धर दबोचा गया. इस दौरान नशा माफिया के कब्जे से 111 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

वहीं, पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसी गांव के 2 लोगों के ठिकानों पर रेड की तो एक आरोपी के कब्जे से भी 11 किलो 588 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी के कब्जे से 2 गैर लाइसेंसी बन्दूक भी बरामद की गई है.

295 किलोग्राम गांजा भी बरामद

दूसरे आरोपी के कब्जे से 295 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सयुंक्त टीम में 27 लोग शामिल थे और पैदल भी टीम को सफर तय करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि टीम ने 111 किलो चरस के साथ 2 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया.

वहीं, 2 लोगों के ठिकानों पर जब रेड की गई तो उनसे भी 11 किलो 588 ग्राम चरस बरामद किया गया. कुल्लू पुलिस को 24 घंटे में 127 किलोग्राम चरस व 300 किलो गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है.

आनी में पकड़ी 4 किलो चरस

इसके अलावा आनी में 4 किलो 505 ग्राम चरस साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इससे पहले भी पिछले वर्ष बंजार पुलिस ने 42 किलो चरस के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

तीन करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

इस मामले में पुलिस की ओर से पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनकी फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर अब तक तीन करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को भी जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.