हमीरपुर: पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के तहत नामांकन का दौर जिला में जारी है. एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में भाजपा समर्थित दो और कांग्रेस समर्थित एक प्रत्याशी ने जिला परिषद के लिए नामांकन पत्र भरा. नामांकन पत्र भरने के बाद प्रत्याशियों ने मीडिया से बातचीत की.
बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ने भरा पर्चा
जिला परिषद वार्ड नंबर-6 अणु से भाजपा समर्थित जिला परिषद प्रत्याशी वीना देवी ने नामांकन दाखिल किया. वीना देवी ने बताया कि वह प्राथमिकता के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगी. उनका कहना है कि पिछले कार्यकाल में 1 साल तक बजट मिलने में उन्हें दिक्कत पेश आई लेकिन उसके बाद क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने प्रयास किए हैं.
लोगों से सहयोग की अपील
दरोगण पति कोट जिला परिषद वार्ड नंबर से 3 भाजपा समर्थित प्रत्याशी बबली ने पर्चा दाखिल किया. बबली ने कहा कि लंबे समय से वह समाज सेवा के कार्य में जुड़ीं रही हैं. उनके ससुर भी कई दशकों से जन सेवा कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.
लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान
जिला परिषद वार्ड नंबर-5 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी होशियार सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास में कमी नहीं छोड़ेंगे. यदि उन्हें जनादेश मिलता है तो वह लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे. सड़क, पानी, बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में वह प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगे. सरकार की तरफ से जो बजट जारी किया जाएगा उसका सदुपयोग किया जाएगा. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.
आपको बता दें कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के तहत 2 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इसके बाद 3 जनवरी को छंटनी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं, 6 जनवरी को नामांकन वापसी और चुनाव चिन्ह का वितरण होगा.