हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में नशा लगातार अपने पैर पसार रहा (Drug addiction in Himachal) है. प्रदेश में युवा ज्यादातर इसके चंगुल में हैं. पुलिस द्वारा जागरूक करने के बाद भी युवा नशे के जाल में फंसते जा रहा हैं. आलम ये है की अब युवा नशे के लिए चोरी तक करने लगे हैं. कई युवा तो अपने या पड़ोसी से घरों में चोरी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे भी कईं मामले पिछले दिनों सामने आए हैं जहां पर रिपेयर के बहाने नशे की जरूरत पूरा करने के लिए युवाओं ने घर के एसी तक बाजार में बेच दिए. छोटे से लेकर बड़े उपकरण को बाजार में बेचने के बाद भी जब युवाओं के नशे की जरूरतें पूरी नहीं हो रही तो वह पड़ोस और बाजार में चोरियों को अंजाम दे रहे हैं.
नशे के लिए चुराए मां के जेवर: एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले में भी नशे के लिए युवा चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले के नादौन से भी सामने आया है. जहां बेटे ने चिट्टे के लिए मां के आठ लाख की कीमत के जेवरों (Jewellery Theft in Hamirpur) को चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख दिया. वहीं, फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों के लोन को युवा ने चंद दिनों में ही नशे में उड़ा दिया.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब जेवर चोरी होने के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने जांच में पाया की महिला के बेटे ने ही जेवर चुराए (Son stole mothers Jewellery Hamirpur) हैं. वहीं बेटे की बदनामी न हो इसके लिए महिला ने अपनी शिकायत वापसी ले ली. जिस वजह से पुलिस फाइनेंस कंपनी से लाखों के इन आभूषणों को वापस नहीं दिलवा पाई है. युवाओं के यह कदम समाज के लिए खतरे की घंटी है.
पुलिस के शिकंजे आया नशेड़ी दोस्तों का ग्रुप: जेवरों की चोरी के अलावा जिला में मुख्यालय में पिछले दिनों जिला पुलिस ने पांच से छह दोस्तों का एक ग्रुप पकड़ा है. यह ग्रुप मिलकर अपने घरों के साथ पड़ोसियों के मकानों में चोरियों को अंजाम दे रहे थे. होटलों में (Theft in Hotel in Hamirpur) इन आरोपियों ने एसी और एलईडी तक को चुरा कर बाजार में बेच दिया था. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अदालत में पेश किया था.
पुलिस रिमांड और न्यायिक हिरासत के बाद अब आरोपी जमानत पर रिहा हो गए हैं. यह आरोपी जेल से तो रिहा हैं, लेकिन अभी भी नशे की गिरफ्त में हैं. जो अभिभावकों और समाज दोनों के लिए घातक है. जिला मुख्यालय में पिछले दिनों एक बुजूर्ग महिला से चेन स्नेचिंग (Chain snatching in Hamirpur) का प्रयास भी बाइक सवार युवक ने किया था और गल्र्ज पीजी में चोरी की वारदात सामने आई थी. अधिकतर चोरियों के मामलों में युवा अधिक संलिप्त पाए जा रहे हैं.
चोरी के मामलों में अधिकतर युवा संलिप्त: एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने बताया कि जिले में पिछले एक माह में विभिन्न क्षेत्रों में 15 जगहों पर चिट्टा पकड़ा (Police caught chitta in Hamirpur) गया है. चोरियों के अधिकतर मामलों में युवा संदिग्ध पाए जा रहे हैं, जो नशे के दलदल में फंसे हुए हैं. हालात ऐसे हैं कि नशे के दलदल में फंसे युवा घरों में ही जेवर और सामान की चोरी कर रहे हैं. एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने मां के जेवर चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख दिए और फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों रुपये को नशे में उड़ा दिए. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे यदि नशे की गिरफ्त में तो उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में जरूर ले जाएं.
ये भी पढ़ें: HAMIRPUR: चिट्टे के लिए बेटे ने चुराए मां के आठ लाख के जेवर