ETV Bharat / city

हमीरपुर: तीसरे चरण में 81 ग्राम पंचायतों के 457 वार्डों में डाले जाएंगे वोट - तीसरे चरण में हमीरपुर के 81 ग्राम पंचायतों में चुनाव

हमीरपुर के 81 ग्राम पंचायतों में वीरवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि वीरवार को विकास खंड बमसन की 17, बिझड़ी की 17, भोरंज की 13, हमीरपुर की 8, नादौन की 19 और सुजानपुर की 7 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 12:27 PM IST

हमीरपुर: पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के तीसरे एवं आखिरी चरण में वीरवार को हमीरपुर जिला की 81 ग्राम पंचायतों के 457 वार्डों के 457 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में पहले और दूसरे चरण की निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद अब तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 457 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं और वहां सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं.

वोट डालने की अपील

उपायुक्त ने बताया कि वीरवार को विकास खंड बमसन की 17, बिझड़ी की 17, भोरंज की 13, हमीरपुर की 8, नादौन की 19 और सुजानपुर की 7 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इन पंचायतों से संबंधित जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे. उपायुक्त ने उक्त पंचायतों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम

डीसी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों एवं नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजीटिव लोगों को भी मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा, लेकिन वे 4 बजे के बाद ही मतदान कर सकेंगे.

उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे लोकतंत्र की इस सबसे छोटी इकाई में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. उपायुक्त ने यह भी आग्रह किया है कि सभी सामान्य मतदाता निर्धारित समयावधि में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान अवश्य कर लें, ताकि उसके उपरांत कोरोना संक्रमित एवं गृह-संगरोध में रह रहे मतदाताओं को मतदान के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

देवाश्वेता बनिक ने बताया कि मतदान के बाद पंचायत प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्यों के मतों की गिनती पंचायतों में आरंभ कर दी जाएगी और देर शाम तक इनके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गिनती विकास खंड मुख्यालयों पर 22 जनवरी को होगी.

81 ग्राम पंचायतों में चुनाव

विकास खंड बिझड़ी के सठवीं, बल्ह-विहाल, बल्याह, सकरोह, बणी, मक्कड़, उसनाडक़लां, जजरी, जमली, ज्योली-देवी, कनोह, भकरेड़ी, महारल, क्यारा-बाग, भैलदैण, पटेरा में वोटिंग होगी.

विकास खंड बमसन

विकास खंड बमसन के बजरोल, पौहंज, भटेड़, लग-कढियार, टपरे, नाड़सी, भरनांग, बजड़ोह, पटनौण, सराहकड़, कोट लांगसा, दरव्यार, बोहणी, दिम्मी, बलोह, डबरेड़ा, सिकांदर में वोटिंग होगी. विकास खंड भोरंज के पलपल, भोरंज, भौंखर, भलवाणी, टिक्करी-मिन्हासा, झरलोग, खरवाड़, गरसाड़, बाहन्वीं, भकेड़ा, नाहलवीं, रौहीं, लझयाणी वोट डाले जाएंगे.

विकास खंड हमीरपुर

विकास खंड सुजानपुर के जोल, दाड़ला, ठाणा धमड़ियाणा, लम्बरी, डेरा, री, मनिहाल, विकास खंड नादौन के चोड़ू, बड़ा, रैल, सपड़ोह, पुतडिय़ाल, करण्डोला प्लासी, बलडूहक, फस्टे, मण, रंगस, जोल-सप्पड़, नौहगीं, दंगड़ी, बूणी, भूम्पल, कोटला-चिल्लियां, घलूं, बर्धियाड़, जीहण और विकास खंड हमीरपुर के मझोग सुल्तानी, बस्सी झनियारा, दडूही, मति टिहरा, नाल्टी, धनेड, ख्याह लौहाखरियां, सासन में वोट डाले जाएंगे.

हमीरपुर: पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के तीसरे एवं आखिरी चरण में वीरवार को हमीरपुर जिला की 81 ग्राम पंचायतों के 457 वार्डों के 457 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में पहले और दूसरे चरण की निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद अब तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 457 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं और वहां सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं.

वोट डालने की अपील

उपायुक्त ने बताया कि वीरवार को विकास खंड बमसन की 17, बिझड़ी की 17, भोरंज की 13, हमीरपुर की 8, नादौन की 19 और सुजानपुर की 7 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इन पंचायतों से संबंधित जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे. उपायुक्त ने उक्त पंचायतों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम

डीसी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों एवं नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजीटिव लोगों को भी मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा, लेकिन वे 4 बजे के बाद ही मतदान कर सकेंगे.

उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे लोकतंत्र की इस सबसे छोटी इकाई में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. उपायुक्त ने यह भी आग्रह किया है कि सभी सामान्य मतदाता निर्धारित समयावधि में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान अवश्य कर लें, ताकि उसके उपरांत कोरोना संक्रमित एवं गृह-संगरोध में रह रहे मतदाताओं को मतदान के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

देवाश्वेता बनिक ने बताया कि मतदान के बाद पंचायत प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्यों के मतों की गिनती पंचायतों में आरंभ कर दी जाएगी और देर शाम तक इनके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गिनती विकास खंड मुख्यालयों पर 22 जनवरी को होगी.

81 ग्राम पंचायतों में चुनाव

विकास खंड बिझड़ी के सठवीं, बल्ह-विहाल, बल्याह, सकरोह, बणी, मक्कड़, उसनाडक़लां, जजरी, जमली, ज्योली-देवी, कनोह, भकरेड़ी, महारल, क्यारा-बाग, भैलदैण, पटेरा में वोटिंग होगी.

विकास खंड बमसन

विकास खंड बमसन के बजरोल, पौहंज, भटेड़, लग-कढियार, टपरे, नाड़सी, भरनांग, बजड़ोह, पटनौण, सराहकड़, कोट लांगसा, दरव्यार, बोहणी, दिम्मी, बलोह, डबरेड़ा, सिकांदर में वोटिंग होगी. विकास खंड भोरंज के पलपल, भोरंज, भौंखर, भलवाणी, टिक्करी-मिन्हासा, झरलोग, खरवाड़, गरसाड़, बाहन्वीं, भकेड़ा, नाहलवीं, रौहीं, लझयाणी वोट डाले जाएंगे.

विकास खंड हमीरपुर

विकास खंड सुजानपुर के जोल, दाड़ला, ठाणा धमड़ियाणा, लम्बरी, डेरा, री, मनिहाल, विकास खंड नादौन के चोड़ू, बड़ा, रैल, सपड़ोह, पुतडिय़ाल, करण्डोला प्लासी, बलडूहक, फस्टे, मण, रंगस, जोल-सप्पड़, नौहगीं, दंगड़ी, बूणी, भूम्पल, कोटला-चिल्लियां, घलूं, बर्धियाड़, जीहण और विकास खंड हमीरपुर के मझोग सुल्तानी, बस्सी झनियारा, दडूही, मति टिहरा, नाल्टी, धनेड, ख्याह लौहाखरियां, सासन में वोट डाले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.