ETV Bharat / city

जब बुजुर्ग ने पहाड़ी बोली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से पूछा, खाना खा लिया आपने? सुनें जवाब

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को जब समीरपुर (Anurag Thakur in Samirpur) अपने घर पहुंचे तो गेट पर ही उन्हें एक बुजुर्ग ने रोक लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुजुर्ग को पहले तो कुर्सी पर बिठाया और उसकी बात सुनने लगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बुजुर्ग का यह संवाद पहाड़ी भाषा में ही चल रहा था. अनुराग ठाकुर और बुजुर्ग के बीच आखिर क्या बात हुई जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Anurag Thakur and Old man Conversation
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुनीं बुजुर्ग की समस्या
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 4:24 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को जब समीरपुर अपने घर पहुंचे (Anurag Thakur in Samirpur) तो गेट पर ही उन्हें एक बुजुर्ग ने रोक लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुजुर्ग को पहले तो कुर्सी पर बिठाया और उसकी बात सुनने लगे, लेकिन बुजुर्ग ने मंत्री से पूछा कि आपका पीए कहां है. इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप समस्या बताएं मैं खुद नोट कर लूंगा. इस पर बुजुर्ग ने हैरानी से पूछा कि क्या आप खुद नोट कर लोगे. इसके बाद अनुराग ठाकुर खुद ही कॉपी पेन लेकर डिटेल नोट करने लगे. बता दें (Anurag Thakur heard to the problem of old man) कि अनुराग अपने पिता प्रो. धूमल से भी नहीं मिले थे और वह समस्या सुनने लगे. 2 से 3 मिनट तक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुजुर्ग की समस्या को सुना.

अनुराग सुनते रहे समस्या, धूमल करते रहे इंतजार: इस बीच जब केंद्रीय मंत्री ने बुजुर्ग से उनके बेटे का मोबाइल नंबर पूछा तो वह भूल गए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसके बाद अपने पीए को तमाम जानकारी नोट करने के लिए और मोबाइल नंबर लेने के लिए कहा. इस दौरान बगल में खड़े पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अपने बेटे अनुराग से मिलने के लिए खड़े थे लेकिन वह भी यह सब खड़े होकर देख रहे थे. अनुराग ठाकुर ने आत्मीयता के साथ बुजुर्ग की समस्या को सुना और जब उठने लगे तो बुजुर्ग ने उन्हें फिर रोक लिया और कहा अब दोबारा कहां मिलोगे, मेरी बात पूरी सुन लो. बुजुर्ग की बात पर अनुराग ठाकुर ने हंसते हुए कहा कि वह यहीं हैं और आपकी समस्या का समाधान होगा.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुनीं बुजुर्ग की समस्या

पहाड़ी भाषा में चल रहा था संवाद: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बुजुर्ग का यह संवाद पहाड़ी भाषा में (Anurag Thakur spoke Pahari language) ही चल रहा था, जिसे मौके पर मौजूद सभी लोग देख रहे थे. बुजुर्ग ने केंद्रीय मंत्री से यह भी पूछा कि क्या आपने खाना खा लिया है या नहीं. इस पर अनुराग ठाकुर बोले कि नहीं अभी उन्होंने खाना नहीं खाया है. इस पर बुजुर्ग बोलते हैं कि जाइए और खाना खा लीजिए. बता दें कि बुजुर्ग अपने बेटे की समस्या को लेकर यहां आया था. बुजुर्ग ने बताया कि होशियारपुर में उसका बेटा पुलिस कस्टडी में है और उनकी बात उससे नहीं हो पा रही है. इस बीच जब केंद्रीय मंत्री ने बुजुर्ग से उनके बेटे का मोबाइल नंबर पूछा तो वह भूल गए.

घर पर था समारोह, लेकिन योग दिवस कार्यक्रम के लिए निकल गए थे अनुराग: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के शादी के सालगिरह के 50वीं वर्षगांठ के मौके पर पिछले दिनों जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ था. अपने गांव के लोगों को इस उपलक्ष्य में मंगलवार को धूमल परिवार की तरफ से धाम का आयोजन किया गया था. लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सुजानपुर में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के समारोह में सुबह 5:00 बजे ही हिस्सा लेने के रवाना हो गए थे और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और परिवार के सदस्य उनका इंतजार कर रहे थे. वहीं, जैसे ही अनुराग घर पहुंचे तो वह लोगों की समस्याएं सुनने में लग गए और फिर दो बजे के करीब उन्होंने परिवार जनों के साथ भोजन किया.

ये भी पढ़ें: कल धर्मशाला आएंगी 6 राज्यों की 116 महिला विधायक, लैंगिक समानता पर करेंगी मंथन

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को जब समीरपुर अपने घर पहुंचे (Anurag Thakur in Samirpur) तो गेट पर ही उन्हें एक बुजुर्ग ने रोक लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुजुर्ग को पहले तो कुर्सी पर बिठाया और उसकी बात सुनने लगे, लेकिन बुजुर्ग ने मंत्री से पूछा कि आपका पीए कहां है. इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप समस्या बताएं मैं खुद नोट कर लूंगा. इस पर बुजुर्ग ने हैरानी से पूछा कि क्या आप खुद नोट कर लोगे. इसके बाद अनुराग ठाकुर खुद ही कॉपी पेन लेकर डिटेल नोट करने लगे. बता दें (Anurag Thakur heard to the problem of old man) कि अनुराग अपने पिता प्रो. धूमल से भी नहीं मिले थे और वह समस्या सुनने लगे. 2 से 3 मिनट तक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुजुर्ग की समस्या को सुना.

अनुराग सुनते रहे समस्या, धूमल करते रहे इंतजार: इस बीच जब केंद्रीय मंत्री ने बुजुर्ग से उनके बेटे का मोबाइल नंबर पूछा तो वह भूल गए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसके बाद अपने पीए को तमाम जानकारी नोट करने के लिए और मोबाइल नंबर लेने के लिए कहा. इस दौरान बगल में खड़े पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अपने बेटे अनुराग से मिलने के लिए खड़े थे लेकिन वह भी यह सब खड़े होकर देख रहे थे. अनुराग ठाकुर ने आत्मीयता के साथ बुजुर्ग की समस्या को सुना और जब उठने लगे तो बुजुर्ग ने उन्हें फिर रोक लिया और कहा अब दोबारा कहां मिलोगे, मेरी बात पूरी सुन लो. बुजुर्ग की बात पर अनुराग ठाकुर ने हंसते हुए कहा कि वह यहीं हैं और आपकी समस्या का समाधान होगा.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुनीं बुजुर्ग की समस्या

पहाड़ी भाषा में चल रहा था संवाद: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बुजुर्ग का यह संवाद पहाड़ी भाषा में (Anurag Thakur spoke Pahari language) ही चल रहा था, जिसे मौके पर मौजूद सभी लोग देख रहे थे. बुजुर्ग ने केंद्रीय मंत्री से यह भी पूछा कि क्या आपने खाना खा लिया है या नहीं. इस पर अनुराग ठाकुर बोले कि नहीं अभी उन्होंने खाना नहीं खाया है. इस पर बुजुर्ग बोलते हैं कि जाइए और खाना खा लीजिए. बता दें कि बुजुर्ग अपने बेटे की समस्या को लेकर यहां आया था. बुजुर्ग ने बताया कि होशियारपुर में उसका बेटा पुलिस कस्टडी में है और उनकी बात उससे नहीं हो पा रही है. इस बीच जब केंद्रीय मंत्री ने बुजुर्ग से उनके बेटे का मोबाइल नंबर पूछा तो वह भूल गए.

घर पर था समारोह, लेकिन योग दिवस कार्यक्रम के लिए निकल गए थे अनुराग: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के शादी के सालगिरह के 50वीं वर्षगांठ के मौके पर पिछले दिनों जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ था. अपने गांव के लोगों को इस उपलक्ष्य में मंगलवार को धूमल परिवार की तरफ से धाम का आयोजन किया गया था. लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सुजानपुर में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के समारोह में सुबह 5:00 बजे ही हिस्सा लेने के रवाना हो गए थे और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और परिवार के सदस्य उनका इंतजार कर रहे थे. वहीं, जैसे ही अनुराग घर पहुंचे तो वह लोगों की समस्याएं सुनने में लग गए और फिर दो बजे के करीब उन्होंने परिवार जनों के साथ भोजन किया.

ये भी पढ़ें: कल धर्मशाला आएंगी 6 राज्यों की 116 महिला विधायक, लैंगिक समानता पर करेंगी मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.