हमीरपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) के मौके पर बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में प्रदेश पुलिस की तरफ से मंगलवार को आयोजित महिला सुरक्षा कवच समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) विशेष रूप से शामिल हुए. इस समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के 6 जिलों के पुलिस थानों को 108 बाइक को आवंटित किया था तथा इनके चालकों को हरी झंडी दिखाई.
ये बाइक प्रदेश के छह जिलों चंबा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी के थानों एवं चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए उपयोगी होंगी तथा इनसे महिला अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी. महिला सुरक्षा कवच को घर-घर पहुंचाने के मकसद से हमीरपुर के स्कूल मैदान में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मुख्य अतिथि और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू विशिष्ट (DGP Himachal Sanjay Kundu) अतिथि के रूप में मौजूद थे.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश पुलिस की महिला टुकड़ी की तरफ से शानदार मार्च पास्ट किया गया. इस दौरान बाइक पर हैरतअंगेज स्टंट भी किए गए. जांबाजी के साथ महिला पुलिस की टुकड़ी ने खतरनाक स्टंट किए, जोकि समारोह का आकर्षण का केंद्र रहा. महिला पुलिस के इस बाइक स्टंट के इवेंट ने समारोह में खूब तालियां बटोरी. इस समारोह में ओलंपिक खिलाड़ी मीराबाई चानू और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को भी अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.
यूक्रेन से लौटे छात्रों से की मुलाकात- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समारोह में हिस्सा लेने के बाद सर्किट हाउस हमीरपुर में यूक्रेन से हमीरपुर जिला के मेडिकल स्टूडेंट और उनके परिजनों से (Himachal students returned from Ukraine) मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टूडेंट के विचार जाने तथा सभी मेडिकल स्टूडेंट और उनके परिजनों ने अपने अनुभवों को इस दौरान साझा किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी तक मिशन गंगा के तहत 20 हजार के लगभग मेडिकल स्टूडेंट को यूक्रेन से भारत वापस लाया जा चुका है.
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सनातन संस्कृति में 108 संख्या का बहुत महत्व है. इसे अपने आपमें पूर्ण संख्या माना जाता है. इसी के मद्देनजर महिला सुरक्षा कवच में बाइक की संख्या 108 रखी है. इससे महिलाओं में भरोसा बढ़ेगा और वे अत्यधिक आत्मविश्वास के साथ आगे आ पाएंगी तथा अपनी उन्नति के मार्ग प्रशस्त कर पाएंगी. मोदी मंत्रिमंडल में भी महिलाओं को मान सम्मान दिया गया है. धूमल सरकार सत्ता में रहते हुए हिमाचल में पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए सुनिश्चित किया था.
इस दौरान ओलंपिक खिलाड़ी मीराबाई चानू (Olympic athlete Mirabai Chanu) ने कहा कि किसी भी महिला को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, एक सुरक्षित वातावरण अत्यंत महत्वपूर्ण है. अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग को महिला सुरक्षा और सुरक्षा विभाग को 108 मोटरसाइकिल प्रदान करने का यह कदम हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करेगा. वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने (women hockey team captain Rani Rampal) कहा कि महिलाएं यदि चाहें, तो आसमान छू सकती हैं और एथलेटिक्स में महिलाओं ने यह बार-बार साबित करके दिखाया है, लेकिन हमारी मेहनत और लगन के साथ-साथ परिवार, समाज और सरकार का सहयोगी भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोले वन मंत्री राकेश पठानिया, हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहीं बेटियां