हमीरपुर: शहर में चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 8 दिनों में चोरो ने लाखों की नगदी और कैश पर हाथ साफ किए हैं. इन दोनों घटनाओं में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. शहर के वार्ड नंबर एक कृष्णानगर में लाखों रुपए के आभूषणों और 35 हजार की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किए हैं. चोरी की घटना के बारे में परिवार के सदस्यों को रविवार रात को पता चला, जब वह पीजीआई चंडीगढ़ से घर पर लौटे.
वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर थाना हमीरपुर से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा सोमवार की दोपहर को डीएसपी हमीरपुर रोहिन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अगल-बगल के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर रही है ताकि चोरों का कोई सुराग लग सके.
घर के मालिक पुरुषोत्तम ने कहा कि उनकी बेटी की तबीयत खराब थी और वह बुधवार को परिवार समेत पीजीआई चंडीगढ़ चले गए थे. जब वह घर लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे के अंदर दो अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे. पुरुषोत्तम के बेटे अंकुर और बहू आशु का कहना है कि उनके करीब सात लाख रुपये के आभूषण और करीब 35 हजार नकदी चोरी हुई है.
सोने के आभूषणों के साथ ही चांदी के आभूषण भी चोरी हुए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस की तरफ से उन्हें सहयोग मिल रहा है. उन्होंने यह मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिस चोरी किए गए सामान को रिकवर करे. वहीं, सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर साथ में एकत्र किए हैं और पास पड़ोस के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
शहर में लगातार चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. महज 7 दिन पहले ही 11 अक्टूबर को वार्ड नंबर 10 में दिनदहाड़े एक चोरी की घटना सामने आई थी. अभी तक चोरी की घटना में भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. यहां पर करीब 60 हजार रुपये की कीमत के सोने के आभूषण चोरी हुए थे.
जिला पुलिस की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें फेस्टिवल सीजन के दौरान लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. जिला मुख्यालय हमीरपुर में घरों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने की वजह से चोरी की इन वारदातों को सुलझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. ज्यादातर मामलों में पुलिस सबूत ना मिलने के कारण उनके हाथ खाली है.
ये भी पढ़ें: मंडी से ऐतिहासिक जीत होगी प्रतिभा सिंह की: पूर्व सांसद श्रुति चौधरी