हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) के तहत किराए की दुकानों का लाखों रुपए का किराया अभी तक नगर परिषद को नहीं मिला है. दुकानदारों पर अभी तक कुल मिलाकर 40 लाख रुपए का बकाया चल रहा है, जिस पर नगर परिषद हमीरपुर के किराएदार कुंडली मारे बैठे हैं. नगर परिषद हमीरपुर के पूरे शहर में लगभग 120 दुकानें हैं, जिनका हर महीने का हजारों रुपए का किराया बनता है, लेकिन कई सालों से दर्जनों दुकानदार नगर परिषद को किराया नहीं चुका रहे हैं.
बता दें कि 40 ऐसे डिफॉल्टर दुकानदार हैं, जिन्होंने सालों से नगर परिषद हमीरपुर का किराया नहीं चुकाया है. वहीं, दूसरी ओर नगर परिषद के अधिकारियों का दावा है कि इन डिफॉल्टर दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं और आगे भी नोटिस जारी किए जाएंगे, लेकिन धरातल पर कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी (Executive Officer of Municipal Council Hamirpur) किशोरी लाल ठाकुर का कहना है कि 40 लाख रुपए का बकाया नगर परिषद का है जिसे अभी तक दुकानदारों ने भुगतान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन दुकानदारों को एक बार फिर से नोटिस जारी किए जाएंगे और किराया वसूल किया जाएगा.
यह जानकर हैरानी होगी कि कई ऐसे दुकानदार भी हैं, जिन्होंने लगभग 10 वर्षों से नगर परिषद हमीरपुर का किराया नहीं चुकाया है. सबसे बड़ी बात बिना किराया चुकाए दुकानदार आसानी से अपना कारोबार दुकानों में चला रहे हैं, जबकि नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी और नुमाइंदे उनके खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई करने से लंबे समय से गुरेज करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सोलन मेकशिफ्ट अस्पताल में 5 दिन से हड़ताल पर स्टाफ, मांगों को लेकर CM और स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार
ये भी पढ़ें: HPU में याद किए गए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, राज्यपाल बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद