हमीरपुर: हमीरपुर जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. टौणी देवी पुलिस चौकी (Tauni Devi Police Station) की टीम ने एक पिकअप से 200 पेटियां देसी शराब की बरामद की हैं. पुलिस ने (Liquor recovered from pickup in Hamirpur) गाड़ी को जब्त करने के साथ ही चालक को भी कस्टडी में ले लिया है. हालांकि चालक ने इस मामले में अभी कुछ खास नहीं बताया है. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि चालक के पास परमिट कहीं और का था जबकि शराब कहीं और ले जाई जा रही थी. जहां का परमिट था वहां से भी कई किलोमीटर गाड़ी आगे पहुंचा दी गई थी, जबकि चालक हमीरपुर जिले का ही रहने वाला है.ऐसे में यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि इस गाड़ी को हमीरपुर से दूसरे जिले में ले जाया जा रहा हो. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. वहीं, पकड़ी गई शराब और गाड़ी पुलिस के कब्जे में है.
मिली जानकारी के अनुसार टौणी देवी पुलिस चौकी के कर्मियों ने कोल्हू सिद्ध क्षेत्र के आस-पास नाका लगा रखा था. बीते सोमवार देर शाम को एक पिकअप आते हुए दिखाई दी. जब उसे को निरीक्षण के लिए रोका गया तो इसके अंदर 200 पेटी देसी शराब की भरी हुई थी. हालांकि जब देशी शराब का परमिट जांचा गया तो परमिट कलंझड़ी और एक अन्य क्षेत्र का था, जबकि वहां पर शराब को नहीं उतारा गया था. ऐसे में पुलिस ने त्वरित प्रभाव से गाड़ी सहित शराब को कब्जे में ले लिया.
वहीं, चालक भी शराब ले जाने संबंधित कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. ऐसे में पुलिस ने चालक को भी हिरासत में लिया है. चालक हमीरपुर जिले का ही बताया जा रहा है. वहीं, इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि कोल्हू सिद्ध के पास देसी शराब की 200 पेटी से लदी पिकअप पकड़ी गई है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: बरमाणा के लघट गांव में एक व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या