ETV Bharat / city

स्टाफ नर्स सुसाइड मामले में सूक्खू ने सरकार पर साधा निशाना, जल्द कार्रवाई ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - स्टाफ नर्स सुसाइड मामले में सूक्खू

पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैनात स्टाफ नर्स के सुसाइड मामले में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस आने वाले समय में सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगी.

Sukhwinder Singh Sukhu
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 1:00 PM IST

हमीरपुर: पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैनात स्टाफ नर्स के सुसाइड मामले में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कश्मीर पंचायत की रहने वाली स्टाफ नर्स के आत्महत्या के मामले को प्रदेश सरकार द्वारा दबाया जा रहा है.

सुक्खू ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिवार को जल्द न्याय न मिला तो कांग्रेस आने वाले समय में सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगी. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू से पहले कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर मामला दबाने का आरोप लगाया था.

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आत्महत्या के एक हफ्ते बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैनात स्टाफ नर्स के सुसाइड मामले में कार्रवाई न होने को कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

बता दें कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सेवारत स्टाफ नर्स मोनिका ने 5 अक्टूबर को ड्यूटी के बाद घर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. जांत के दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बी मिला था, जिसमें लिखा था कि उसे अस्पताल के सीनियर स्टाफ की ओर से तंग किया जा रहा है.

हमीरपुर: पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैनात स्टाफ नर्स के सुसाइड मामले में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कश्मीर पंचायत की रहने वाली स्टाफ नर्स के आत्महत्या के मामले को प्रदेश सरकार द्वारा दबाया जा रहा है.

सुक्खू ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिवार को जल्द न्याय न मिला तो कांग्रेस आने वाले समय में सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगी. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू से पहले कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर मामला दबाने का आरोप लगाया था.

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आत्महत्या के एक हफ्ते बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैनात स्टाफ नर्स के सुसाइड मामले में कार्रवाई न होने को कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

बता दें कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सेवारत स्टाफ नर्स मोनिका ने 5 अक्टूबर को ड्यूटी के बाद घर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. जांत के दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बी मिला था, जिसमें लिखा था कि उसे अस्पताल के सीनियर स्टाफ की ओर से तंग किया जा रहा है.

Intro:स्टाफ नर्स सुसाइड मामले की जांच पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू ने उठाए सवाल
हमीरपुर।
पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैनात स्टाफ नर्स के सुसाइड मामले में कांग्रेस ने मामले पर दबाने के आरोप सरकार और प्रशासन पर लगाए हैं। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि नादौन की कश्मीर पंचायत की रहने वाली स्टाफ नर्स के आत्महत्या मामले को दबाया जा रहा है। मामले का एक हफ्ते बाद भी पटाक्षेप न होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। आरोप लगाया कि इस मामले को पुलिस दबा रही है। लेकिन, कांग्रेस पार्टी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। सुक्खू ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिवार को जल्द न्याय न मिला तो कांग्रेस आने वाले समय में सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगी। पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने के बजाए कुंभकर्णी नींद सोई हुई है।
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में सेवारत स्टाफ नर्स मोनिका ने वीरवार 5 अक्तूबर को ड्यूटी के बाद घर पर पंखे से लटक खुदकुशी कर ली थी। मौके पर मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे अस्पताल के सीनियर स्टाफ की ओर से तंग किया जा रहा था। पुलिस पांच दिन में यह पता ही नहीं लगा सकी कि तंग कौन कर रहा था। जबकि, पुलिस को तंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी। अफसोस की बात है कि पुलिस ने अपनी ड्यूटी सही ढंग से नहीं निभाई। जयराम सरकार को पूरी तरह से चरमरा चुकी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अविलंब कड़े कदम उठाने चाहिए। सीएम से इस मामले में हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने का आग्रह भी किया।


Body:बसन्स


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.