ETV Bharat / city

NIT हमीरपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत, बोले: हर कार्य में लाएंगे पारदर्शिता, स्टार्टअप इनोवेशन सेंटर भी करेंगे शुरू

एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग में सुधार और रिसर्च वर्क पर आगामी दिनों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के निदेशक पद का जिम्मा संभालने वाले प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी का कहना है कि संस्थान में नए कोर्स शुरू करने सेमिनार का आयोजन और रिसर्च के लिए ग्रांट और बजट का प्रावधान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

Director of NIT Hamirpur
NIT हमीरपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:29 PM IST

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग में सुधार और रिसर्च वर्क पर आगामी दिनों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. रिसर्च स्कॉलर इंटेक को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा. संस्थान में फैकल्टी और रिसर्च की दृष्टि से बेहतर संभावनाएं हैं. हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के निदेशक पद का जिम्मा संभालने वाले प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी (Professor HM Suryavanshi) का यह कहना है. ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया है.

प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी ने संस्थान में नए कोर्स शुरू करने सेमिनार (Director of NIT Hamirpur) का आयोजन और रिसर्च के लिए ग्रांट और बजट का प्रावधान करने के लिए प्रयास करने की भी बात कही है. उन्होंने इस दौरान अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. प्रो. सूर्यवंशी विश्वेश्वरय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान नागपुर, महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में लंबे समय तक प्रोफेसर रहे हैं. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एनआईटी हमीरपुर की इमेज में बदलाव को लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. संस्थान के प्रति विद्यार्थियों और समाज के सोच में बदलाव के लिए सकारात्मक बदलाव किए जाएंगे. हर विभाग के कार्य में पारदर्शिता लाई जाएगी.

वीडियो.

हाल ही में ज्वाइन करने के बाद विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उनके साथ बैठक के बाद यह पाया गया है कि कहीं न कहीं प्रोत्साहन की कमी हुई है. उन्होंने भर्ती मामले के समाधान और रिक्त पदों को जल्द बनने की भी बात कही है, ताकि संस्थान की रैंकिंग में बेहतर और सकारात्मक सुधार किया जा सके. प्रोफेसर सूर्यवंशी ने कहा कि एनआईआरएफ रैंकिंग में सुधार के लिए विभिन्न बिंदुओं पर कार्य करते हुए सभी विभागों में बेहतर सुधार किए जाएंगे. इसके लिए नए स्टार्टअप और इनोवेशन पर फोकस किया जाएगा. स्टार्टअप इनोवेशन सेंटर शुरू किया जाएगा और इसके लिए केंद्र सरकार से बजट का प्रावधान करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.

एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग में गिरावट के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमियों को दूर करते हुए रैंकिंग में सुधार किया जाएगा. फैकल्टी मेंबर, डीन और एचओडी से हाल ही में बैठक भी की गई है और आगामी दिनों में भी सबके साथ मिलकर उचित निर्णय लिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नई चीजों से अवगत करवाने के लिए फैकल्टी के लिए रिफ्रेशर कोर्स, शॉर्ट टर्म कोर्स, सेमिनार व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- किन्नौर के जंगी में खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC की बस, देखें वीडियो

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग में सुधार और रिसर्च वर्क पर आगामी दिनों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. रिसर्च स्कॉलर इंटेक को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा. संस्थान में फैकल्टी और रिसर्च की दृष्टि से बेहतर संभावनाएं हैं. हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के निदेशक पद का जिम्मा संभालने वाले प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी (Professor HM Suryavanshi) का यह कहना है. ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया है.

प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी ने संस्थान में नए कोर्स शुरू करने सेमिनार (Director of NIT Hamirpur) का आयोजन और रिसर्च के लिए ग्रांट और बजट का प्रावधान करने के लिए प्रयास करने की भी बात कही है. उन्होंने इस दौरान अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. प्रो. सूर्यवंशी विश्वेश्वरय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान नागपुर, महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में लंबे समय तक प्रोफेसर रहे हैं. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एनआईटी हमीरपुर की इमेज में बदलाव को लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. संस्थान के प्रति विद्यार्थियों और समाज के सोच में बदलाव के लिए सकारात्मक बदलाव किए जाएंगे. हर विभाग के कार्य में पारदर्शिता लाई जाएगी.

वीडियो.

हाल ही में ज्वाइन करने के बाद विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उनके साथ बैठक के बाद यह पाया गया है कि कहीं न कहीं प्रोत्साहन की कमी हुई है. उन्होंने भर्ती मामले के समाधान और रिक्त पदों को जल्द बनने की भी बात कही है, ताकि संस्थान की रैंकिंग में बेहतर और सकारात्मक सुधार किया जा सके. प्रोफेसर सूर्यवंशी ने कहा कि एनआईआरएफ रैंकिंग में सुधार के लिए विभिन्न बिंदुओं पर कार्य करते हुए सभी विभागों में बेहतर सुधार किए जाएंगे. इसके लिए नए स्टार्टअप और इनोवेशन पर फोकस किया जाएगा. स्टार्टअप इनोवेशन सेंटर शुरू किया जाएगा और इसके लिए केंद्र सरकार से बजट का प्रावधान करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.

एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग में गिरावट के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमियों को दूर करते हुए रैंकिंग में सुधार किया जाएगा. फैकल्टी मेंबर, डीन और एचओडी से हाल ही में बैठक भी की गई है और आगामी दिनों में भी सबके साथ मिलकर उचित निर्णय लिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नई चीजों से अवगत करवाने के लिए फैकल्टी के लिए रिफ्रेशर कोर्स, शॉर्ट टर्म कोर्स, सेमिनार व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- किन्नौर के जंगी में खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC की बस, देखें वीडियो

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.