हमीरपुरः जिला हमीरपुर में रविवार को बीजेपी के पूर्व विधायक समेत छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हमीरपुर में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 299 हो गया है. बता दें कि बीजेपी का ये पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन भी हैं और पिछले दिनों शिमला निदेशालय भी गए थे.
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इनके सैंपल की जांच होगी. इसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आने के बाद जिला हमीरपुर में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि बीजेपी के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री पिछले दिनों शिमला दौरे के दौरान कई लोगों से मिले थे. वहीं, हमीरपुर में भी इन्होंने पार्टी की बैठकों में हिस्सा लिया है. इससे प्राइमरी कांटेक्ट की संख्या बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है.
सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि हमीरपुर में रविवार को 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला हमीरपुर में अब तक कुल 299 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 2,136 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 929 एक्टिव केस हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1178 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 लोगों का इलाज घर से बाहर चल रहा है.
ये भी पढ़ें- शिमला में सामने आए कोरोना के 6 नए मामले, संक्रमितों में 2 बच्चे भी शामिल
ये भी पढ़ें- सरकाघाट में खुलेगी प्रदेश की पहली मिलिट्री ट्रेनिंग एकेडमी, कैबिनेट से मिली मंजूरी