ETV Bharat / city

सरकारी स्कूल के छात्र ने बनाया अनूठा मॉडल, श्मशान घाट में होगा प्लास्टिक का नाश

सरकारी स्कूल जंदडू के नौवी कक्षा के छात्र विशाल कुमार ने देश की सबसे बड़ी समस्या देश को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में एक कदम उठाया है.

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 4:50 PM IST

School student makes model about disposal of plastic in Hamirpur

हमीरपुर: विज्ञान मेले में एक सरकारी स्कूल के बच्चें ने ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है जिसकी लोक निमार्ण विभाग ने भी तारीफ की है. सरकारी स्कूल जंदड़ू के नौवी कक्षा के छात्र विशाल कुमार ने देश की सबसे बड़ी समस्या देश को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में एक कदम उठाया है.

यह मॉडल एक शमशानघाट का है और जहां पर देह संस्कार किया जाता है, लेकिन शमशानघाट के मॉडल को इस तरह बनाया गया है कि उसमें अब प्लास्टिक को जलाया जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

छात्र विशाल कुमार ने बताया कि इस मॉडल के अनुसार अगर हर गांव में इस मॉडल को ध्यान में रखकर शमशानघाट बनाए जाते है तो काफी हद तक प्लास्टिक से मुक्ति मिल सकती है. छात्र ने बताया कि शमशानघाट के ऊपरी सतह पर एक चेंबर बनाया गया है जिसमें गांवों में इकट्ठा होने वाले प्लास्टिक को स्टोर कर सकते हैं.

शमशानघाट में कोई अंतिम संस्कार किया जाएगा तो उससे जो हीट पैदा होगी उससे वह चेंबर गर्म हो जाएगा. इस चेंबर में डाला गया प्लास्टिक तरल रूप में पाइप द्वारा शमशान घाट के निचले चेंबर में इकट्ठा हो जाएगा. वह धीरे-धीरे ठोस आकार ले लेगा.

प्लास्टिक से सड़क भी बनाई जा सकेगी. हिमाचल में प्लास्टिक से तैयार सड़कों का जाल महज कुछ किलो मीटर तक ही सीमित है लेकिन इस मॉडल में बताई गई तकनीक से लोक निर्माण विभाग सड़कों में भी इसका इस्तेमाल कर सकता है.

हमीरपुर: विज्ञान मेले में एक सरकारी स्कूल के बच्चें ने ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है जिसकी लोक निमार्ण विभाग ने भी तारीफ की है. सरकारी स्कूल जंदड़ू के नौवी कक्षा के छात्र विशाल कुमार ने देश की सबसे बड़ी समस्या देश को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में एक कदम उठाया है.

यह मॉडल एक शमशानघाट का है और जहां पर देह संस्कार किया जाता है, लेकिन शमशानघाट के मॉडल को इस तरह बनाया गया है कि उसमें अब प्लास्टिक को जलाया जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

छात्र विशाल कुमार ने बताया कि इस मॉडल के अनुसार अगर हर गांव में इस मॉडल को ध्यान में रखकर शमशानघाट बनाए जाते है तो काफी हद तक प्लास्टिक से मुक्ति मिल सकती है. छात्र ने बताया कि शमशानघाट के ऊपरी सतह पर एक चेंबर बनाया गया है जिसमें गांवों में इकट्ठा होने वाले प्लास्टिक को स्टोर कर सकते हैं.

शमशानघाट में कोई अंतिम संस्कार किया जाएगा तो उससे जो हीट पैदा होगी उससे वह चेंबर गर्म हो जाएगा. इस चेंबर में डाला गया प्लास्टिक तरल रूप में पाइप द्वारा शमशान घाट के निचले चेंबर में इकट्ठा हो जाएगा. वह धीरे-धीरे ठोस आकार ले लेगा.

प्लास्टिक से सड़क भी बनाई जा सकेगी. हिमाचल में प्लास्टिक से तैयार सड़कों का जाल महज कुछ किलो मीटर तक ही सीमित है लेकिन इस मॉडल में बताई गई तकनीक से लोक निर्माण विभाग सड़कों में भी इसका इस्तेमाल कर सकता है.

Intro:श्मशान घाट में होगा प्लास्टिक का नाश, सरकारी स्कूल के नन्हे वैज्ञानिक ने किया अनूठा मॉडल
हमीरपुर.
विज्ञान मेेले मेें एक सरकारी स्कूल के बच्चें ने ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है। जिसे देखकर लोक निमार्ण विभाग ने भी तारीफों के पुल बांधे हैं। अब शमशानघाट पर ही प्लास्टिक का नाश होगा। सरकारी स्कूल जंदडू के नौवी कक्षा के छात्र विशाल कुमार ने देश की सबसे बड़ी समस्या देश को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। विशाल कुमार ने एक मॉडल तैयार किया है। मॉडल एक शमशानघाट का है। जहां पर देह संस्कार किया जाता है, लेकिन शमशानघाट  के मॉडल को इस तरह बनाया गया है कि उसमें अब प्लास्टिक को जलाया जा सकता है।


कैसे करेगा कार्य..
छात्र विशाल कुमार ने बताया कि इस मॉडल के अनुसार अगर हर गांव में इस मॉडल को ध्यान में रखकर शमशानघाट बनाए जाते है तो काफी हद तक प्लास्टिक से मुक्ति मिल सकती है। छात्र ने बताया कि शमशानघाट के ऊपरी सतह पर एक चेंबर बनाया गया है। जहां पर गांवों में इकट्ठा होने वाले प्लास्टिक को स्टोर कर सकते हैं। जैसे ही शमशानघाट पर कोई देह संस्कार किया जाएगा तो उससे जो हीट पैदा होगी। उससे वह चेंबर गर्म हो जाएगा। जिससे चेंबर में डाला गया प्लास्टिक तरल रूप में पाइप द्वारा शमशान घाट के निचले चेंबर में इकट्ठा हो जाएगा। वह धीरे-धीरे ठोस अकार ले लेगा।

सड़क बनाने में भी यूज हो सकेगा प्लास्टिक..
हिमाचल में प्लास्टिक से तैयार सड़कों का जाल महज कुछ किलो मीटर तक ही सीमित है। लेकिन इस मॉडल में बताई गई तकनीक से कई ट्न प्लास्टिक को यूज करके लोकनिर्माण विभाग सड़कों में भी इसका यूज कर सकता है।


Body:vbh


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.