हमीरपुर: खो-खो की नेशनल चैंपियनशिप ऊना जिले में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगी. हिमाचल प्रदेश खोखो एसोसिएशन के नवनियुक्त राज्य अध्यक्ष एवं जिला परिषद हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने हमीरपुर में यह जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश खो-खो एसोसिएशन के राज्य जनरल हाउस हमीरपुर के सर्किट हाउस में शुक्रवार को सर्व सहमति से राकेश ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया है. इस जनरल हाउस में एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी और लगभग सभी जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे. राकेश ठाकुर के चैयरमेन बनने के बाद एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उन्हें फूल मालाएं पहना कर बधाई दी.
चेयरमैन पद पर ताजपोशी के बाद राकेश ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है. इस जनरल हाउस में राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने मौजूद सदस्यों और खिलाड़ियों को संबोधित भी किया. इस दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना जिले में प्रस्तावित नेशनल खो-खो चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई.
नेशनल चैंपियनशिप 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रस्तावित है. जिसकी तैयारियों में इन दिनों एसोसिएशन के पदाधिकारी जुटे हुए हैं. राकेश ठाकुर ने कहा कि वह ताजपोशी के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं और वह एसोसिएशन के तमाम सदस्यों पदाधिकारियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि खो-खो को हिमाचल में एक नए युग की तरफ ले जाने का वह प्रयास करेंगे.
उन्होंने बताया कि नवंबर माह के अंत में खो-खो के नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन ऊना जिले में किया जाएगा. देश भर के 1600 खिलाड़ी और 66 टीमें नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता का आयोजन 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जाएगा. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर प्रतियोगिता में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. वहीं, नेशनल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा ताकि खेलों के प्रति खिलाड़ी प्रोत्साहित हो सके.
ये भी पढ़ें : इस वर्ष भी धामी में नहीं बरसेंगे पत्थर, पूजा-पाठ के साथ होगी रस्म अदायगी