हमीरपुर: अमृत महोत्सव के तहत जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए हिमाचल प्रदेश के हर पंचायत में अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. इस कड़ी में 1947 से लेकर 2022 तक देश की सीमाओं में और देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले सैन्य बलों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 11.30 बजे कांगड़ा जिले के भड़ोली में लगभग 2 हजार परिवारों को सम्मानित करेंगे. (Rajnath Singh Himachal visit today)
जिन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन समिति के प्रमुख लेख राज राणा ने कहा भड़ोली समारोह के आयोजन से पहले, समिति के कार्यकर्ता सभी शहीदों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की गई और उन्हें राज्य स्तरीय समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. राणा ने कहा कि आज राज्य और राष्ट्र जो कुछ भी है वह भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के बलिदान के कारण है और उनके परिवारों को सम्मान देने का यह सही समय है.
उन्होंने कहा कि समिति के कार्यकर्ता राज्य की सभी 3,615 ग्राम पंचायतों में समारोह आयोजित करेंगे और राष्ट्र के लिए शहीदों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए समारोह आयोजित करेंगे. राणा ने कहा कि भड़ोली समारोह पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगा, हालांकि समारोह को सफल बनाने के लिए राजनीतिक लोगों का सहयोग लिया गया है. (Rajnath Singh visit to kangra today)